सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर शिवालय सज-धज कर तैयार हो गये हैं. चारों तरफ भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. बोल बम की गूंज व विभिन्न प्रसिद्ध गायकों के द्वारा बजाये जा रहे बोल बम से संबंधित कैसेट शिवभक्तों के उत्साह को और बढ़ा रहे हैं. चारों तरफ गेरुआ वस्त्रों से पटा बाजार और विभिन्न क्षेत्रों से बसस्टैंड व रेलवे स्टेशनों पर शिवभक्तों की भीड़ इस सावन माह की महिमा का बखान करता दिखता है.
Advertisement
बोल बम के जयकारे से गूंजा सिमरिया घाट
सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर शिवालय सज-धज कर तैयार हो गये हैं. चारों तरफ भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. बोल बम की गूंज व विभिन्न प्रसिद्ध गायकों के द्वारा बजाये जा रहे बोल बम से संबंधित कैसेट शिवभक्तों के उत्साह को और बढ़ा रहे हैं. चारों तरफ गेरुआ वस्त्रों से पटा बाजार और विभिन्न […]
बोल बम के जयकारे से गूंज उठा सिमरिया गंगा घाट : सावन माह में सिमरिया गंगा घाट की भी रौनक बदल जाती है. बेगूसराय के अलावा समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी समेत मिथिलांचल के अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्त सिमरिया गंगा घाट पहुंच कर यहां से गंगा जल लेकर देवघर, बाबा हरिगिरिधाम समेत अन्य शिव मंदिरों के लिए रवाना होते हैं. सिमरिया गंगा घाट के जल का बड़ा ही महत्व होता है. यही कारण है कि दूर-दूर से शिवभक्त इस सावन माह में पहुंच कर गंगा जल लेकर शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं.
बाबा हरिगिरिधाम में है विशेष सुरक्षा व्यवस्था :तीसरी सोमवारी पर बाबा हरिगिरिधाम में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ने को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी है. शिवभक्तों को कतारबद्ध होकर जलार्पण करने की व्यवस्था की गयी है ताकि किसी भी शिवभक्त को परेशानी नहीं हो. मंदिर में एवं मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों, महिला पुलिस कर्मियों के अलावा अन्य स्वयंसेवी संगठनों को लगाया गया है. सिमरिया गंगा घाट से लेकर बाबा हरिगिरिधाम पहुंचनेवाले रास्ते में भी पुलिस की विशेष चौकसी रहेगी.
प्रसिद्ध शिवमंदिरों में सोमवारी को लेकर हलचल : शहर के कई प्रसिद्ध शिवमंदिरों में सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी है. शहर के कपरूरी स्थान स्थित शिव मंदिर, काली स्थान स्थित शिव मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. रात्रि में इन मंदिरों में भगवान शंकर के श्रृंगार पूजा का भव्य आयोजन किया गया है. इसके अलावा शहर के मुंगेरीगंज स्थित शिव मंदिर,लोहियानगर, सवरेदयनगर, चट्टी रोड, कपसिया, हेमरा, पनहांस, विष्णुपुर, स्टेशन रोड समेत अन्य शिव मंदिरों में भी सोमवारी को लेकर विशेष व्यवस्था है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement