बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया. इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद (ट्रैफिक चौक) पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मोटरसाइकिल जुलूस की शुरुआत की गयी.
मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल सैकड़ों बजरंगियों ने स्वर्ण जयंती पुस्तकालय पहुंच कर दो हजार हनुमान चालीसा का वितरण करने के पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ किया. हनुमान चालीसा पाठ करने के बाद जुलूस में शामिल सैकड़ों बजरंगी लोग काली स्थान हेमरा, रतनपुर, हर-हर महादेव चौक, एनएच 31 होते हुए ट्रैफिक चौक स्थित बनारसी पार्वती वाटिका पहुंचे.
इस वाटिका में प्रांतीय अध्यक्ष, विहिप के डी झा, संगठन मंत्री जवाहर झा, मनहर आदि ने बौद्धिक देकर युवाओं को अखंड भारत के निर्माण का संकल्प दिलाया. इस कार्यक्रम के संयोजक शुभम भारद्वाज (प्रमुख गौ रक्षा समिति) के नेतृत्व में बजरंग दल के अविनाश, नीरज, अनमोल, रतन, दिनकर भारद्वाज, भाजपा नेता एमके विरेश, अभाविप के अजीत, शुभम आदि ने भाग लिया. अध्यक्षता रामशंकर कश्यप, योगेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया. जुलूस के दौरान जय श्रीराम के उद्घोष से शहर गूंजता रहा.