मांगों को नजरअंदाज कर रहा है निगम प्रशासन
Advertisement
नगर निगम कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
मांगों को नजरअंदाज कर रहा है निगम प्रशासन कर्मियों ने मांगों को लेकर बुलंद की जोरदार आवाज बेगूसराय (नगर) नगर निगम कर्मियों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही. इस मौके पर हड़ताली कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की. कर्मियों ने कहा […]
कर्मियों ने मांगों को लेकर बुलंद की जोरदार आवाज
बेगूसराय (नगर)
नगर निगम कर्मियों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही. इस मौके पर हड़ताली कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की. कर्मियों ने कहा कि हमारी मांगों को निगम प्रशासन के द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है. जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं कर लिया जाता है, तब तक हम हड़ताल पर डटे रहेंगे.निगमकर्मियों की इस हड़ताल को संबोधित करने के लिए अखिल भारतीय कर्मचारी संघ के सहायक महामंत्री मंजुल कुमार दास बेगूसराय पहुंचे. श्री दास ने कहा कि निगमकर्मियों की मांग जायज है. इनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार होना चाहिए.
श्री दास के नेतृत्व में कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल निगम प्रशासन के साथ वार्ता की, लेकिन वार्ता विफल रही. मौके पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शशिकांत राय, महामंत्री राजकिशोर राय, कर्मचारी नेता मोहन मुरारी, निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गिरीश कुमार सिंह, जिला मंत्री दिलीप मल्लिक समेत अन्य कर्मचारी नेताओं ने कहा कि जब तक निगम के द्वारा रिक्त पदों पर कर्मियों का समायोजन नहीं कर लिया जाता है,
तब तक हड़ताल जारी रहेगी. इधर हड़ताल समाप्त नहीं होने के चलते निगम के कई वार्डो में गंदगी से लोग परेशान है. बेगूसराय नगर निगम के मेयर के द्वारा गुरुवार को भी कई मजदूरों को रख कर मेन रोड समेत अन्य जगहों पर सफाई कार्य चलाया.
मिला सम्मान,उड़ान भरेंगी प्रतिभाएं
संवाददाता, बेगूसराय (नगर)
मेधावी संतानों की सफलता से बेगूसराय देश में सम्मानित हो रहा है. जरूरत है हम प्रतिभावान संतानों को बेहतर मंच और सही मार्गदर्शन करें. उक्त बातें प्रभात खबर के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का शहर के जेम्स होटल में दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के बाद आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने कहीं. एसपी श्री कुमार ने कहा कि प्रभात खबर का यह आयोजन न सिर्फ सराहनीय है वरन अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्नेत है.
समारोह की अध्यक्षता करते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रतिभा का सम्मान काबिले तारीफ है. आज के बदलते परिवेश में प्रतिभाशाली बनने के लिए भगत सिंह एवं डॉ कलाम बनने की जरू रत है. मौके पर जिला पर्षद की अध्यक्षा इंदिरा देवी ने कहा कि प्रभात खबर गत कई वर्षो से प्रतिभा का सम्मान कर रही है. यह अत्यंत ही गौरव का विषय है. मौके पर समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रतिभाओं के संवर्धन के लिए प्रभात खबर सबसे आगे है. शायद यही कारण है कि प्रभात खबर आज तेजी से बढ़ता अखबार है.
मौके पर एएसपी कुमार मयंक ने कहा कि बेगूसराय को जिस क्षेत्र में देखता हूं यहां के लोगों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है. चाहे व खेल हो, कला संस्कृति हो या फिर शिक्षा ही क्यों न हो. जरू रत है इन प्रतिभाओं का सम्मान करें. इस मौके पर लखीसराय के सिविल सजर्न सह ऐलेक्सिया के चेयरमेन डॉ शशिभूषण प्रसाद शर्मा ने कहा कि प्रभात खबर छात्रों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां प्रतिभाओं को निखारा जाता है. उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए प्रभात खबर परिवार को बधाई दी. इस मौके पर आकाश गंगा रंग चौपाल के कलाकारों के द्वारा स्वागत गान एवं अन्य गीतों की प्रस्तुति कर दर्शकों व अतिथियों को भाव-विभोर किया. इस मौके पर दिनकर की रचना कलम आज उनकी जय बोल की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समारोह स्थल जेम्स होटल के सभागार के प्रोपराइटर दिनकर भारद्वाज का सराहनीय सहयोग रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement