46 वीं बिहार राज्य प्रीमियर शतरंज प्रतियोगिता समाप्त तसवीर-प्रमाण पत्र मिलने के बाद अतिथियों के साथ प्रतिभागीतसवीर-14बेगूसराय(नगर). शहर के नटराज होटल के सभागार में चल रहे बिहार राज्य प्रीमियर सतरंज प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. 11 वें राउंड में पटना के सुधीर कुमार सिन्हा(8.5 अंक) लाकर पटना के हिमांशु हर्ष (5 अंक) से ड्रॉ कर चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे. भोजपुर के विनय कुमार(8 अंक) ने पटना के आश्ीष राज(1.5 अंक) को हरा कर दूसरे स्थान पर रहे. पूर्णिया के कुमार गौरव(7.5 अंक)ने पटना के सौरभ रू प (7 अंक) से अपनी मैच ड्रॉ करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं पटना के विपुल सभाषी(7.5 अंक) ने पटना के ही संजीव कुमार(2.5 अंक) को हरा कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया, जबकि पांचवें और छठे स्थान पर पटना के सौरभ रू प (7 अंक) और पटना के ही रामचरण(6 अंक) रहे. इस मौके पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल कृष्ण द्विवेदी, सचिव अरविंद कुमार सिन्हा एवं एसपी कुमार मयंक ,समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा, राजू कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे. उपस्थित अतिथियों के द्वारा सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र दिया गया.
BREAKING NEWS
पटना के सुधीरु ने मारी बाजी
46 वीं बिहार राज्य प्रीमियर शतरंज प्रतियोगिता समाप्त तसवीर-प्रमाण पत्र मिलने के बाद अतिथियों के साथ प्रतिभागीतसवीर-14बेगूसराय(नगर). शहर के नटराज होटल के सभागार में चल रहे बिहार राज्य प्रीमियर सतरंज प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. 11 वें राउंड में पटना के सुधीर कुमार सिन्हा(8.5 अंक) लाकर पटना के हिमांशु हर्ष (5 अंक) से ड्रॉ कर चैंपियनशिप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement