संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .गांव से शहर तक माता की भक्ति परवान पर है. पूजा समितियों द्वारा जहां पंडाल को अंतिम रू प दिया जा रहा है, वहीं कलाकार मां की प्रतिमा को संजाने-संवारने में लगे हुए हैं. चारों तरफ वातावण भक्तिमय बना हुआ है. शहर के बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित बीएमपी आठ में भव्य पंडाल बनाये जा रहे हैं. शहर के विष्णुपुर, लोहियानगर, पनहांस, रतनपुर, मेन रोड, कपरूरी स्थान चौक, चित्रवाणी चौक, हीरालाल चौक, नगरपालिका चौक, स्टेशन रोड, चट्टी रोड, ऐघू, बाघा, पावर हाउस रोड, कपसिया, एनएच 31 बलिदानी दुर्गा स्थान समेत अन्य पूजा मंडपों में पंडाल बनाने का काम लगभग अंतिम चरण में है. कहीं बिजली की रोशनी तो कहीं मंदिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इनकी सुंदरता देखते ही बन रही है. वहीं दूसरी ओर पूजा को लेकर बाजारों में जम कर खरीदारी हो रही है. बाजारों में मेले जैसा दृश्य बना हुआ है. पूजा में कहीं किसी प्रकार की अप्रिय वारदात नहीं हो, इसके लिए प्रशासन लगातार पूजा समितियों एवं अन्य लोगों के साथ बैठकें कर समीक्षा कर रहा है. शहर के सबसे घनी आबादीवाले लोहियानगर मुहल्ले में मात्र एक मंडप होने को लेकर यहां भारी भीड़ उमड़ती है. पुलिस की विशेष नजर यहां बनी हुई है. लोहियानगर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार लोगों से शांति के बीच पूजा व मेले का आनंद उठाने की अपील कर रहे हैं. समिति के पदाधिकारी आजाद सहनी, ब्रजेश कुमार प्रिंस, कन्हैया झा, मनोज मिश्र, कन्हैया सहनी, अमित कुमार, अशोक विश्वकर्मा समेत अन्य लोग रात-दिन पूजा की सफलता के लिए लगे हुए हैं. तेघड़ा संवाददाता के अनुसार, क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों के मंडपों की सजावट में पूजा समितियों के बीच होड़ लगी है. तेघड़ा स्टेशन रोड, बरौनी घटकिंडी, रामपुर तथा पासोपुर में भव्य सजावट व प्रकाश की उत्तम व्यवस्था की गयी है. मेले के दौरान प्रवचन व भजन भी होगा.
BREAKING NEWS
माता की भक्ति में डूबा शहर
संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .गांव से शहर तक माता की भक्ति परवान पर है. पूजा समितियों द्वारा जहां पंडाल को अंतिम रू प दिया जा रहा है, वहीं कलाकार मां की प्रतिमा को संजाने-संवारने में लगे हुए हैं. चारों तरफ वातावण भक्तिमय बना हुआ है. शहर के बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित बीएमपी आठ में भव्य पंडाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement