13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशनर्स एसोसिएशन ने समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन

बेगूसराय(नगर). पेंशनर्स एसोसिएशन, बेगूसराय शाखा के बैनर तले जिलाध्यक्ष महेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष घेराव करते हुए प्रदर्शन किया. इससे पूर्व अपनी मांगों के समर्थन में बड़ी संख्या में पेंशनरों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए शहर का भ्रमण जुलूस की शक्ल में […]

बेगूसराय(नगर). पेंशनर्स एसोसिएशन, बेगूसराय शाखा के बैनर तले जिलाध्यक्ष महेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष घेराव करते हुए प्रदर्शन किया. इससे पूर्व अपनी मांगों के समर्थन में बड़ी संख्या में पेंशनरों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए शहर का भ्रमण जुलूस की शक्ल में किया. इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत राय ने कहा कि सरकार कर्मचारियों व पेंशनरों के मांगों के प्रति गंभीर नहीं है. इस मौके पर पेंशन संघ के जिला मंत्री मथुरा ठाकुर ने कहा कि लगातार आवाज बुलंद करने के बाद भी सरकार के द्वारा हमलोगों की मांगों के प्रति गंभीर नहीं होना सरकार की हठधर्मिता को दरसाता है. इस मौके पर महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी, मखरू पासवान, युगल रजक, शमी अहमद, रामबहादुर महतो, मदन मोहन गुप्ता, नंद कुमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें