विद्यालय में गिर रही शैक्षणिक व्यवस्था से थे नाराज टीसी के एवज में छात्रों से 100 रुपये अवैध वसूली का आरोपतसवीर- प्रधानाध्यापक के साथ वार्ता करते ग्रामीण तसवीर- 2नीमाचांदपुरा . सदर प्रखंड क्षेत्र के चांदपुरा स्थित जनता उच्च विद्यालय में गिरती जा रही शैक्षणिक व्यवस्था से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को विद्यालय में पहुंच कर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था दिनों-दिन गिरती जा रही है. शिक्षक 11 बजे लेट नहीं व तीन बजे भेंट नहीं की तर्ज पर विद्यालय आते हैं. ग्रामीणों का नेतृत्व प्रखंड बीस सूत्री सह जदयू अध्यक्ष रामराज महतो, प्रखंड शिक्षा समिति के सदस्य सह स्थानीय पंसस संजीव सिंह, उपमुखिया उमेश महतो, सुधीर सिंह, रामपुकार महतो,भातू महतो, विजय महतो, महावीर महतो ने संयुक्त रूप से किया. वहीं प्रखंड जदयू अध्यक्ष श्री महतो ने आरोप लगाया कि टीसी के एवज में छात्रों से 100 रुपये अवैध वसूली की जाती है. लोगों ने बताया कि विद्यालय के एक दबंग शिक्षक हाजिरी बना कर दिन भर गांवों में एलआइसी करने निकल जाते हैं. रूटीन भी नहीं बना है. ग्रामीणों ने मौके पर ही मामले को लेकर डीइओ के मोबाइल पर वस्तुस्थिति की जानकारी दी. इस संबंध में प्रधानाध्यापक राजकुमार चौरसिया ने ग्रामीणों को आश्वास्त करते हुए कहा कि 15 दिनों के भीतर व्यवस्था में सुधार कर ली जायेगी.
BREAKING NEWS
हाइस्कूल में ग्रामीणों ने किया हंगामा
विद्यालय में गिर रही शैक्षणिक व्यवस्था से थे नाराज टीसी के एवज में छात्रों से 100 रुपये अवैध वसूली का आरोपतसवीर- प्रधानाध्यापक के साथ वार्ता करते ग्रामीण तसवीर- 2नीमाचांदपुरा . सदर प्रखंड क्षेत्र के चांदपुरा स्थित जनता उच्च विद्यालय में गिरती जा रही शैक्षणिक व्यवस्था से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को विद्यालय में पहुंच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement