21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीडी कॉलेज के सभी छात्रों का चयन

बीएससी में नामांकन के लिए सूची प्रकाशितबेगूसराय(नगर). स्नातक प्रथम खंड 2015 के विज्ञान छात्र-छात्राओं का नामांकन सात जुलाई से 9 जुलाई के बीच लिया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने बताया कि नामांकन के लिए कट ऑफ मार्क्स की सूची प्रकाशित कर दी गयी है. बीएससी में नामांकन […]

बीएससी में नामांकन के लिए सूची प्रकाशितबेगूसराय(नगर). स्नातक प्रथम खंड 2015 के विज्ञान छात्र-छात्राओं का नामांकन सात जुलाई से 9 जुलाई के बीच लिया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने बताया कि नामांकन के लिए कट ऑफ मार्क्स की सूची प्रकाशित कर दी गयी है. बीएससी में नामांकन के लिए जीडी कॉलेज के जिन छात्रों ने भौतिकी, रसायन, वनस्पति विज्ञान,जंतु विज्ञान में आवेदन डाला था. उन सभी का नामांकन के लिए सूची में आ गया है. वहीं गणित विषय में जीडी कॉलेज के छात्रों के लिए 85 प्रतिशत, बीसी 71 प्रतिशत, बीसी महिला 75, इबीसी 80,एससी के लिए 59 प्रतिशत अंक रखा गया है. वहीं अन्य कॉलेज के लिए गणित विषय में सामान्य 95,बीसी 92, बसी महिला 87, इबीसी 93, एस सी 87 प्रतिशत अंक जरू री है, जबकि अन्य कॉलेज के छात्रों के लिए भौतिकी में सामान्य 87, बीसी 84, इवीसी 85, एससी 78 और एसटी 69 प्रतिशत अंक जरू री है. रसायन में सामान्य 85, बीसी 82, बीसी महिला 81, इबीसी 82, एस सी 76, एसटी 60 और वनस्पति विज्ञान में सामान्य 67, बीसी 60, बीसी महिला 56, ईबीसी 62, एस सी 49 एवं जंतु विज्ञान में सामान्य 77, बीसी 71, बीसी महिला 71, इबीसी 72, एस सी के लिए 63 प्रतिशत अंक नामांकन के लिए तय किया गया. प्राचार्य डॉ शांडिल्य ने बताया कि नामांकन के लिए मूल अंक पत्र, मूल जाति प्रमाण पत्र दिखाना होगा. जबकि एसबीएसएस कॉलेज में विज्ञान एवं वाणिज्य में नामांकन 8 जुलाई से 10 जुलाई तक लिया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो रमेश सिंह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें