21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली मेरिट लिस्ट जारी

बेगूसराय (नगर) : इंटर विज्ञान में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि तीन जुलाई को समाप्त हो जाने के पश्चात पांच जुलाई को इंटरनेट पर मेधा सूची जारी कर दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए एसएनएनआर कॉलेज, चमथा के प्राचार्य प्रो अशोक कुमार सिंह अमर ने कहा कि नौ जुलाई और 10 जुलाई को […]

बेगूसराय (नगर) : इंटर विज्ञान में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि तीन जुलाई को समाप्त हो जाने के पश्चात पांच जुलाई को इंटरनेट पर मेधा सूची जारी कर दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए एसएनएनआर कॉलेज, चमथा के प्राचार्य प्रो अशोक कुमार सिंह अमर ने कहा कि नौ जुलाई और 10 जुलाई को अन्य बोर्डो के छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा. 13 एवं 14 जुलाई को बिहार बोर्ड के 75 प्रतिशत से अधिक अंकवाले छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा.
15 जुलाई को चमथा पंचायत के उन छात्रों का नामांकन होगा, जो चमथा उच्च विद्यालय से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. 16 जुलाई को द्वितीय मेधा सूची जारी होगी, जिसमें अन्य शेष बचे छात्र-छात्राओं के नामांकन पर विचार होगा. कला संकाय के लिए 20 जुलाई से नामांकन प्रारंभ होगा और 45 प्रतिशत से अधिक अंकवाले छात्रों का सीधा नामांकन होगा.
अंगरेजी में फेल होने के बाद भी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों का नामांकन इंटर साइंस में नहीं होगा. ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दो दिनों के लिए पुन: यह मौका दिया जा रहा है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म संख्या के अनुसार चयनित छात्रों में नौ जुलाई को अन्य बोर्डो की फॉर्म संख्या छह से 1017 की काउंसेलिंग होगी.
उसी प्रकार 10 जुलाई को फॉर्म संख्या 1023 से 1533 तक पुन: बिहार बोर्ड के 13 जुलाई को फॉर्म संख्या 22 से 834 तक एवं 14 जुलाई को फॉर्म संख्या 856 से 1429 तक 15 जुलाई को चमथा पंचायत के प्रथम श्रेणी प्राप्त चयनित छात्र-छात्राओं की काउंसेलिंग होगी. काउंसेलिंग में मूल विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र अन्य बोर्डवाले प्रवजर्न प्रमाणपत्र, अंकपत्र, प्रवेशपत्र की छायाप्रति तथा तीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर उपस्थिति होना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें