11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में ताला जड़ छात्रों ने शिक्षकों को बनाया बंधक एसएच-55 को घंटों किया जाम

खोदाबंदपुर : समस्याओं के मकड़जाल में उलझा मध्य विद्यालय, बेगमपुर के त्रस्त स्कूली छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को विद्यालय में तालाबंदी कर शिक्षकों को बंधक बनाया. साथ ही व्यवस्था में सुधार की मांग को ले प्रदर्शन किया गया. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में पेयजल, शौचालय, टेबुल, बेंच व शिक्षकों का घोर अभाव है. छात्र-छात्राओं […]

खोदाबंदपुर : समस्याओं के मकड़जाल में उलझा मध्य विद्यालय, बेगमपुर के त्रस्त स्कूली छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को विद्यालय में तालाबंदी कर शिक्षकों को बंधक बनाया. साथ ही व्यवस्था में सुधार की मांग को ले प्रदर्शन किया गया. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में पेयजल, शौचालय, टेबुल, बेंच व शिक्षकों का घोर अभाव है.

छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक मद की राशि नहीं बांटी गयी है. छात्रों ने बताया कि पूर्व प्रधानाध्यापक किचन शेड में ताला लगा कर चले गये हैं. वहीं पूर्व में रखे सैकड़ों बोरियां चावल भी सड़ रहे हैं. इसका परिणाम वर्तमान एचएम अवधेश प्रसाद सिंह को भुगतना पड़ रहा है. वर्तमान एचएम किराये पर बरतन उपलब्ध करा कर मध्याह्न भोजन सुचारु रूप से चला रहे हैं. विगत तीन वर्ष पूर्व इस विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा दिया गया.

उच्च विद्यालय के लिए भवन बन कर तैयार है, परंतु अब तक इसका उद्घाटन नहीं हुआ है. फलस्वरूप हाइ स्कूल संचालन के लिए तीन शिक्षक उपलब्ध कराये गये हैं. वहीं घटना के बाद भी कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचने पर छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया. आक्रोशित छात्रों ने बाड़ा गांव के पास बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ को जाम कर दिया.

सड़क जाम रहने से एसएच-55 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस संबंध में विद्यालय के एचएम अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं की मांग जायज है. पूर्व प्रधानाध्यापक द्वारा किचन शेड में तालाबंदी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें