बेगूसराय(नगर). पिछले साढ़े नौ वर्षों के कार्यकाल में नीतीश कुमार ने बिहार की तसवीर बदल दी. यह किसी से छिपा नहीं है. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में विकास दिख रहा है. उक्त बातें बेगूसराय नगर निगम के मेयर सह जदयू नेता संजय सिंह ने शहर के रतनपुर स्थित शिव मंदिर के समीप दो दिनों तक जदयू के द्वारा लगाये गये चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.
नीतीश सरकार ने शिक्षा के तहत घर-घर दीप जलाने का कार्य किया. पहले स्कूल में उपस्थिति नगण्य रहती थी. आज स्थिति है कि स्कूल जाने के लिए छात्र-छात्राओं में होड़ मची है. खास कर, बालिका शिक्षा के प्रति नीतीश कुमार की सरकार ने जिस तरह से सकारात्मक प्रयास किया वह अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणास्रोत है. उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि आज कुछ लोगों को विकास नहीं दिख रहा है. उनकी मंशा लोगों की समस्या का समाधान करना नहीं, वरन किसी भी सूरत में सत्ता की कुरसी तक पहुंचना है. ऐसे लोगों को जनता सही वक्त में सही जवाब देगी. आज गंठबंधन की ताकत को देख कर विपक्षी पार्टी के लोग घबरा चुके हैं.
उन्होंने बिहार और बेगूसराय की तरक्की के लिए नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करने की अपील की. मेयर ने कहा कि यह ऐसे संभव नहीं है. इसके लिए जदयू के एक-एक कार्यकर्ता को घर-घर जाकर नीतीश सरकार की उपलब्धियों बताना होगा.