Advertisement
छात्रों ने प्राचार्य को घेरा
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय जिले के पांच अंगीभूत महाविद्यालय हैं जो पूर्णत: शौचालयविहीन हैं. भवनों के नाम पर दो मंजिले मकान हर महाविद्यालय की शोभा बढ़ा रहे हैं. गार्डेन, कैंटीन, साइकिल स्टैंड, छात्रवास हर चीजें महाविद्यालय के लिए प्रमुखता से उसकी शोभा बढ़ा रही हैं. ज्ञात हो कि जिले के पांच अंगीभूत महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं […]
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय जिले के पांच अंगीभूत महाविद्यालय हैं जो पूर्णत: शौचालयविहीन हैं. भवनों के नाम पर दो मंजिले मकान हर महाविद्यालय की शोभा बढ़ा रहे हैं. गार्डेन, कैंटीन, साइकिल स्टैंड, छात्रवास हर चीजें महाविद्यालय के लिए प्रमुखता से उसकी शोभा बढ़ा रही हैं.
ज्ञात हो कि जिले के पांच अंगीभूत महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए न तो शौचालय है और ना ही पीने के लिए पानी. यह बात अलग कि कॉलम पूरा करने और नैक की टीम को दिखाने के लिए कॉलेज की विवरणिका और कॉलेज के नक्शे पर शौचालय और पेयजल की सुविधा को दिखाया जाता है. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के अग्रणी कॉलेजों में जीडी कॉलेज इसका ज्वलंत उदाहरण है.
जहां इन दिनों करोड़ों रुपये भौतिक संसाधनों और उसकी सुंदरता को लेकर खर्च किये गये हैं और किये जा रहे हैं, लेकिन छात्रहित में एक भी शौचालय या चापाकल की व्यवस्था नहीं की गयी है. 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की संख्यावाला यह महाविद्यालय केवल हाथी का दांत साबित हो रहा है.
जीडी कॉलेज के विज्ञान भवन, सच्चिदानंद भवन और स्नातक कार्यालय से सटे शौचालय की स्थिति भी बद से बदतर है, जबकि बिहार सरकार के द्वारा दो वर्ष पूर्व बनाये गये शौचालय में अब तक ताला लटका हुआ है. वहीं जिले के अन्य महाविद्यालयों में शौचालय के नाम पर केवल कॉलम पूरा किया गया है.
जिले के महाविद्यालयों में शौचालय की नारकीय स्थिति को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा एसबीएसएस कॉलेज में प्राचार्य का घेराव किया गया. नगर मंत्री अजय कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने बंद पड़े शौचालय का ताला तोड़ने की कोशिश की, जिस पर प्रभारी प्राचार्य डॉ रमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि संवेदक और अभियंता की मनमानी से अब तक इसको खोला नहीं जा सका है.
इस संबंध में जिला प्रमुख मिलन कुमार ने कहा कि अगर विभाग के द्वारा सभी महाविद्यालयों में बंद शौचालयों को नहीं खोला गया तो विद्यार्थी परिषद ताला तोड़ कर छात्रहित में सुविधा मुहैया करायेगी. इस मौके पर नगर अध्यक्ष विजेंद्र कुमार, कॉलेज अध्यक्ष पवन कुमार, कार्यालय मंत्री ब्रजेश कुमार, राहल कुमार रोशन सहित समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement