संवाददाता, डंडारी (बेगूसराय) .थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी 80 वर्षीय रामखेलावन यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि उक्त वृद्ध सोमवार की रात अपने दरवाजे पर सोये हुए थे. इसी क्रम में चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. देर रात में गोलीबारी की आवाज सुन कर लोगों में भगदड़ मच गयी और लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. मृतक के पुत्र अमरजीत यादव के बयान पर सात लोगों को नामजद बनाया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. इस घटना के बाद में क्षेत्र के लोगों में दहशत है. ज्ञात हो कि इन दिनों डंडारी थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे लोगों की नींद हराम है. इसी क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व ही एक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद इस क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गयी. स्थानीय लोगों ने सरकार एवं प्रशासन से क्षेत्र में अमन- चैन व शांति के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित कर अपराध पर लगाम लगाने की मांग की है.
गोली मार कर हत्या
संवाददाता, डंडारी (बेगूसराय) .थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी 80 वर्षीय रामखेलावन यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि उक्त वृद्ध सोमवार की रात अपने दरवाजे पर सोये हुए थे. इसी क्रम में चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. देर रात में गोलीबारी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement