मंझौल (बेगूसराय) . ओपी क्षेत्र के मंझौल मुरगा फार्म के पास से स्टेट हाइवे पर रविवार की देर रात आधा दर्जन बदमाशों ने लोहियानगर निवासी कन्हैया कुमार की स्कॉर्पियो संख्या बीआर09एफ /9196, मोबाइल, लाइसेंस व नकद रुपये छीन लिये. पीड़ित कन्हैया कुमार ने ओपी में प्राथमिकी संख्या 180 /13 दर्ज कराते हुए छह लोगों को नामजद किया है. गश्ती पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल समेत नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पीड़ित ड्राइवर सह मालिक कन्हैया कुमार ने बताया कि वे विक्रमपुर गांव से अपनी बहन के यहां से लोहियानगर लौट रहे थे. इसी क्रम में खांजहापुर चौक पर दो लोग हाथ देकर स्कॉर्पियो रुकवा कर उसमें सवार हो गये. मंझौल टेलीफोन एक्सचेंज के पास अचानक रिवाल्वर सटा कर पवड़ा गांव की ओर ले गये. वहां घात लगा कर मोटरसाइकिल पर सवार चार अन्य लोगों ने गाड़ी से खींच कर खेत में ले जाकर मारपीट कर मोबाइल, 2700 रुपये नकद एवं लाइसेंस छीन लिये तथा गाड़ी लेकर फरार हो गये. कन्हैया कुमार भैरवार निवासी राजो सिंह के पुत्र हैं.
अपराधियों ने मारपीट कर लूटी स्कॉर्पियो
मंझौल (बेगूसराय) . ओपी क्षेत्र के मंझौल मुरगा फार्म के पास से स्टेट हाइवे पर रविवार की देर रात आधा दर्जन बदमाशों ने लोहियानगर निवासी कन्हैया कुमार की स्कॉर्पियो संख्या बीआर09एफ /9196, मोबाइल, लाइसेंस व नकद रुपये छीन लिये. पीड़ित कन्हैया कुमार ने ओपी में प्राथमिकी संख्या 180 /13 दर्ज कराते हुए छह लोगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement