21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या की न्यायिक जांच की जाये

नालंदा में निजी स्कूल के डायरेक्टर की हत्या की निंदातसवीर- शोक जताते स्कूल के प्रतिनिधितसवीर-4बेगूसराय (नगर). आक्रोशित भीड़ के द्वारा डीपीएस पब्लिक स्कूल, नालंदा के डायरेक्टर देवेंद्र प्रसाद सिन्हा की हत्या की बेगूसराय कोचिंग सह पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है. इस घटना को लेकर शहर के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित प्रतिभा विद्यालय के […]

नालंदा में निजी स्कूल के डायरेक्टर की हत्या की निंदातसवीर- शोक जताते स्कूल के प्रतिनिधितसवीर-4बेगूसराय (नगर). आक्रोशित भीड़ के द्वारा डीपीएस पब्लिक स्कूल, नालंदा के डायरेक्टर देवेंद्र प्रसाद सिन्हा की हत्या की बेगूसराय कोचिंग सह पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है. इस घटना को लेकर शहर के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित प्रतिभा विद्यालय के प्रांगण में जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा हुई. इस मौके पर स्कूलों के प्रतिनिधियों ने डायरेक्टर की हत्या को दु:खद बताते हुए इसकी न्यायिक जांच कराने की मांग की. उपस्थित लोगों ने निर्णय लिया कि इस घटना के विरोध में एक जुलाई को सामाजिक जागरू कता हेतु कैंडल मार्च निकाला जायेगा. दूसरी ओर संघ की एक टीम एक जुलाई को ही मृत व्यवस्थापक के परिजनों एवं बच्चों के परिवारवालों से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी लेगी. इस मौके पर जिले के तमाम निजी विद्यालयों में भी दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत डायरेक्टर की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इस मौके पर मुख्य संरक्षक डॉ सुरेश प्रसाद राय, एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार, राज्य प्रतिनिधि राजकिशोर सिंह, शिव प्रकाश भारद्वाज, उपाध्यक्ष दिनेश राय, प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष मो मोजाहिर जकारिया, कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रामप्रीत शर्मा, प्रमोद कुमार, उमाकांत तरू ण, दिलीप कुमार, संयुक्त सचिव रामानंद सिंह, मुकेश कुमार प्रियदर्शी, अभितोष कुमार मधुकर, वृजबिहारी मिश्र, कृष्ण कुमार गौतम समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें