Advertisement
आठ पंचायत रोजगार सेवक हुए बरखास्त
बेगूसराय(नगर) :जिला पदाधिकारी के आदेश से उप विकास आयुक्त डॉ कौशल किशोर ने जिले के सात पंचायत रोजगार सेवकों को कार्य में लापरवाही बरतने एवं हड़ताल में शामिल रहने के आरोप में बरखास्त कर दिया. जिन पंचायत रोजगार सेवकों को बरखास्त किया गया है, उनमें बछवाड़ा के अमित कुमार, तेघड़ा के मणिशंकर पंडित, बरौनी की […]
बेगूसराय(नगर) :जिला पदाधिकारी के आदेश से उप विकास आयुक्त डॉ कौशल किशोर ने जिले के सात पंचायत रोजगार सेवकों को कार्य में लापरवाही बरतने एवं हड़ताल में शामिल रहने के आरोप में बरखास्त कर दिया. जिन पंचायत रोजगार सेवकों को बरखास्त किया गया है, उनमें बछवाड़ा के अमित कुमार, तेघड़ा के मणिशंकर पंडित, बरौनी की बबली कुमारी, नावकोठी केसचिंद्र कुमार, बछवाड़ा के शशिभूषण राय समेत अन्य रोजगार सेवक शामिल हैं.
डीडीसी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के द्वारा समीक्षा की जा रही है. अन्य रोजगार सेवकों पर भी गाज गिर सकती है. दूसरी ओर बिहार राज्य पंचायत रोगजार सेवक संघ की जिला शाखा के द्वारा इस कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया गया है. संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार एवं संघ के नेता सुभाष कुमार ने इस कार्रवाई को असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि अपने वाजिब हक के लिए संघर्ष हमारा मौलिक अधिकार है. इस कार्रवाई के विरोध में सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement