नावकोठी. प्रखंड में विधान परिषद स्थानीय निकाय चुनाव के एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार पंचायत प्रतिनिधियों के बीच जनसंपर्क अभियान किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि मेरा संपूर्ण कार्यकाल जनप्रतिनिधियों के अधिकार की रक्षा एवं उन्हें सम्मानजनक सामाजिक स्थिति बरकरार रखने में बीत गया. हमने जनप्रतिनिधियों को सम्मानजनक मानदेय देने की मांग को लेकर सदन में आवाज बुलंद की.
बढ़ी हुई बिजली दर वापस लेने के मुद्दे को भी उठाया. नियोजित शिक्षकों के वेतनमान पर भी आंदोलन जारी रखा. वर्तमान समय में कुछ आकांक्षी उम्मीदवार अपना जनाधार नहीं देख कर तरह-तरह हथकंडे अपना रहे हैं.
आपको इसका जवाब में बैलेट के माध्यम से होगा. आप सभी जनप्रतिनिधि अपने सम्मान व अधिकार की रक्षा सहित क्षेत्र के विकास के लिए मत का प्रयोग करें. इस दौरान उन्होंने डफरपुर, रजाकपुर, पहसारा सहित अन्य पंचायतों में सघन जनसंपर्क किया.