आइएमए हॉल में बिना चीड़-फाड़ के हर्निया व बच्चेदानी के ऑपरेशन पर किया गया सेमिनारयुवा चिकित्सक पदमाकर के द्वारा दिये गये टिपस की हुई सराहनातसवीर- दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते चिकित्सकतसवीर-15(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). आइएमए हॉल में युवा चिकित्सक डॉ पदमाकर के द्वारा बिना चीड़-फाड़ के लेप्रोस्कापिक विधि से हर्निया व बच्चेदानी के ऑपरेशन पर सीएमइ का आयोजन किया गया. चीड़-फाड़ की इस सर्जरी को जब दिखाया गया तो उपस्थित लोग भी दंग रह गये. ज्ञात हो कि उत्तर बिहार का बेगूसराय में शिवम नर्सिंग होम पहला नर्सिंग होम है, जहां इस तरह का ऑपरेशन संभव है. बताया गया कि इस विधि से ऑपरेशन करने पर मरीज को अस्पताल में रोगी को कम अवधि के लिए रहना पड़ता है. इतना ही नहीं रोगी जल्द ही अपने काम पर लौट जाते हैं. इस तरह की व्यवस्था से अब बेगूसराय के मरीजों को पटना व दिल्ली जाने से मुक्ति मिलेगी. डॉ पदमाकर ने कहा कि इस तरह की विधि से ऑपरेशन कराने पहुंचनेवाले गरीब मरीजों का विशेष ख्याल रखा जाता है. सीएमइ में ऐलेक्सिया अस्पताल के निदेशक सह युवा चिकित्सक डॉ धीरज कुमार शांदिल्या ने भी इस तरह की विधि से ऑपरेशन को कारगर बताते हुए अपना भी टिप्स किया. इस मौके पर डॉ शशिभूषण प्रसाद शर्मा, डॉ रामयतन सिंह, डॉ नलिनी रंजन सिंह, डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह, पैथोलोजिस्ट डॉ शशिभूषण,डॉ रोशन, डॉ विनय कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ एसएसएसपी चौधरी, डॉ रामरेखा, डॉ के के सिंह समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मरीजों को पटना व दिल्ली जाने से मिलेगी मुक्ति
आइएमए हॉल में बिना चीड़-फाड़ के हर्निया व बच्चेदानी के ऑपरेशन पर किया गया सेमिनारयुवा चिकित्सक पदमाकर के द्वारा दिये गये टिपस की हुई सराहनातसवीर- दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते चिकित्सकतसवीर-15(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). आइएमए हॉल में युवा चिकित्सक डॉ पदमाकर के द्वारा बिना चीड़-फाड़ के लेप्रोस्कापिक विधि से हर्निया व बच्चेदानी के ऑपरेशन पर सीएमइ का आयोजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement