28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैरियर काउंसेलिंग में दिये गये टिप्स

आर्यभट्ट संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में उत्साहित दिखे छात्र-छात्राएंतसवीर-कैरियर काउंसेलिंग में भाग लेते अतिथि एवं भाग लेते छात्र-छात्राएंतसवीर-5,6बेगूसराय (नगर). स्थानीय आर्यभट्ट संस्थान में मंगलवार को इंटर में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की विदाई के साथ कैरियर काउंसेलिंग कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस मौके पर उत्तराखंड के शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, देहरादून के वाइस चेयरमैन अजय कुमार एवं आर्यभट्ट […]

आर्यभट्ट संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में उत्साहित दिखे छात्र-छात्राएंतसवीर-कैरियर काउंसेलिंग में भाग लेते अतिथि एवं भाग लेते छात्र-छात्राएंतसवीर-5,6बेगूसराय (नगर). स्थानीय आर्यभट्ट संस्थान में मंगलवार को इंटर में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की विदाई के साथ कैरियर काउंसेलिंग कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस मौके पर उत्तराखंड के शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, देहरादून के वाइस चेयरमैन अजय कुमार एवं आर्यभट्ट नॉलेज विश्वविद्यालय, बिहार, पटना के संबद्ध कॉलेज इंपेक्ट के निदेशक बीडी सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय कुमार, बीडी सिंह एवं निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर ने किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. दोनों अतिथियों ने अपने संबोधन में छात्रों से टेक्निकल अथवा प्रोफेसनल कोर्स में नामांकन कराने के पश्चात उसके विकल्प पर प्रकाश डाला. शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, देहरादून बेहतरीन संस्थानों में एक है, जहां जिले के मेधावी बच्चे प्रतिवर्ष नामांकन करा कर न केवल निजी कंपनी, बल्कि सरकारी कंपनियों में भी कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज का प्लेसमेंट बहुत ही अच्छा है. सिविल के विभागाध्यक्ष बेगूसराय निवासी एससी राय ने भी बच्चों को संबोधित किया. इस मौके पर इंपैक्ट के निदेशक बीडी सिंह ने बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीएमसी आदि कोर्स हेतु पटना में नामांकन कराने पर जोर दिया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें