13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह से ही परीक्षार्थी रिजल्ट जानने का कर रहे थे इंतजार

बेगूसराय(नगर) : शनिवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित होते ही छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया. अहले सुबह से ही मैट्रिक के परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही दिन के 4 बजे रिजल्ट का प्रकाशन हुआ, साइबर कैफे में छात्र-छात्राओं की भीड़ परीक्षा परिणाम देखने के लिए उमड़ पड़ी. रिजल्ट मिलते […]

बेगूसराय(नगर) : शनिवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित होते ही छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया. अहले सुबह से ही मैट्रिक के परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही दिन के 4 बजे रिजल्ट का प्रकाशन हुआ, साइबर कैफे में छात्र-छात्राओं की भीड़ परीक्षा परिणाम देखने के लिए उमड़ पड़ी. रिजल्ट मिलते ही छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे.
बेहतर परीक्षा परिणाम लानेवाले छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया. हालांकि, इस बार बेगूसराय के छात्र-छात्राओं के टॉप टेन की सूची में नहीं आने से थोड़ी मायूसी देखी गयी. ग्रामीण क्षेत्रों से आनेवाले मैट्रिक के छात्र-छात्राओं में परीक्षा परिणाम को लेकर बेचैनी देखी गयी. ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाले छात्र-छात्राएं शहर में रहनेवाले अपने सगे-संबंधियों से रिजल्ट की जानकारी के लिए संपर्क साध रहे थे.
नेट स्लो रहने से परीक्षा परिणाम की जानकारी पानेवाले छात्र-छात्राओं को मशक्कत करनी पड़ी. रिजल्ट की जानकारी के लिए कई कैफे में अलग-अलग कई कंप्यूटर लगा कर छात्र-छात्राओं को रिजल्ट की जानकारी दी गयी.
बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित भीपीएस कंप्यूटर में रिजल्ट की जानकारी के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. लगभग दो दर्जन से अधिक कंप्यूटर विशेषज्ञों के द्वारा परीक्षा परिणाम की जानकारी नि:शुल्क दी गयी. जिले के विभिन्न स्कूलों में भी परीक्षा परिणाम आने के बाद उत्सुकता बनी रही कि उनके स्कूल का किस तरह का पारफॉरमेंस रहा.
बेगूसराय (नगर) : मैट्रिक की परीक्षा का विद्यार्थी जीवन में अहम योगदान है. 1996 में नवोदय विद्यालय, गया से मैं मैट्रिक का परीक्षार्थी था. जिस दिन परिणाम आना था उस दिन मैं अति उत्साहित था. जब परीक्षा परिणाम सामने आया तो बेहद खुशी हुई. मैं बिहार-झारखंड का दूसरा टॉपर था.
परिवार के लोग भी काफी खुश थे. परीक्षा परिणाम बेहतर आने पर प्रसन्नता होना स्वाभाविक है. अगर किसी कारणवश परिणाम में कुछकमी रह जाये तो छात्रों को निराश नहीं होना चाहिए. आनेवाले समय में बेहतर करने के लिए प्रयास करना चाहिए.
मनोज कुमार,आरक्षी अधीक्षक,बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें