27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनमाना भाड़ा वसूलने पर यात्रियों में आक्रोश

विरोध करने पर की जाती है बदसलूकी, डीएम से लगायी गुहारनीमाचांदपुरा. ऐसे तो जिले के विभिन्न मार्गों पर चलनेवाले वाहन मालिकों की मनमानी चलती ही है, परंतु बेगूसराय से चांदपुरा होते हुए कटरमाला तक जानेवाली सड़क पर चल रहे वाहनों के मालिकों की मनमानी से यात्रियों में काफी असंतोष है. बताया जाता है कि इस […]

विरोध करने पर की जाती है बदसलूकी, डीएम से लगायी गुहारनीमाचांदपुरा. ऐसे तो जिले के विभिन्न मार्गों पर चलनेवाले वाहन मालिकों की मनमानी चलती ही है, परंतु बेगूसराय से चांदपुरा होते हुए कटरमाला तक जानेवाली सड़क पर चल रहे वाहनों के मालिकों की मनमानी से यात्रियों में काफी असंतोष है. बताया जाता है कि इस सड़क पर चल रहे वाहन के मालिकों के द्वारा मनमाना भाड़ा वसूला जाता है. ऊपर से बेगूसराय बस स्टैंड के बजाय पन्हांस के पास ही यात्रियों को उतार दिया जाता है. जब इसका विरोध किया जाता है, तो वाहन मालिकों एवं उनके गुर्गों के द्वारा यात्रियों के साथ बदसलूकी की जाती है. इस मामले को लेकर चांदपुरा के भाजपा नेता मधुदेव सहनी, राजोपुर के युवा समाजसेवी पारस कुमार, नीमा के जदयू नेता मनोहर महतो आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है. साथ ही सरकार के द्वारा निर्धारित वाहन भाड़े को सार्वजनिक करने की मांग भी की है. लोगों ने बताया कि इस मामले को लेकर कई बार जिला परिवहन पदाधिकारी से शिकायत की गयी, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. विभाग का ऐसा रवैया तो आंदोलन किया जायेगा. परिवहन विभाग का कहना है कि इस समस्या का निदान शीघ्र किया जायेगा. इसको लेकर पहल चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें