जिला शिक्षा पदाधिकारी से पत्र को अविलंब निर्गत करने की मांगबेगूसराय (नगर). टीइटी- एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि दूसरे जिलों में हड़ताल अवधि के समंजन से संबंधित पत्र निर्गत किये जा चुके हैं. बेगूसराय जिला शिक्षा कार्यालय से यह पत्र अब तक नहीं निकला है. श्री सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से उक्त पत्र को अविलंब निर्गत करने की मांग की. श्री सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के वेतनमान और सेवा शर्तों को तय करने के लिए गठित वेतनमान कमेटी का टाल-मटोल का रवैया खुल कर सामने आ रहा है. कमेटी को 29 मई को ही अपनी सिफारिश सरकार को सौंप देनी थी लेकिन पांच जून को दूसरी बैठक आयोजित हो जाने के बाद ऐसा नहीं हो सका है. कमेटी और सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ आंखमिचौनी का खेल खेलने के बजाय जल्द एक जुलाई से नियोजित शिक्षकों को एकमुश्त पूर्ण वेतनमान के अपने लिखित समझौते पर गंभीर हो. इस मौके पर संघ के जिला संयोजक मिलन कुमार मिश्रा ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के साथ किसी भी तरह का धोखा हम बरदाश्त करनेवाले नहीं है. एक बार फिर से नियोजित शिक्षक अपने वेतनमान के सवाल पर दो-दो हाथ करने को तैयार खड़े हैं. जिला कोषाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि सरकार हमारे संघ से ससमय नियोजित शिक्षकों को एकमुश्त पूर्ण वेतनमान देने का लिखित वादा किया था लेकिन सरकार का ससमय वेतनमान पर उपेक्षापूर्ण रुख खुल कर सामने आ रहा है. बैठक में जिला सचिव कुंदन कुमार नवीन, कन्हैया भारद्वाज, गौरव कुमार, राहुल कुमार, अजय कुमार, रवींद्र कुमार समेत अन्य शिक्षा नेता उपस्थित थे.
टीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक
जिला शिक्षा पदाधिकारी से पत्र को अविलंब निर्गत करने की मांगबेगूसराय (नगर). टीइटी- एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि दूसरे जिलों में हड़ताल अवधि के समंजन से संबंधित पत्र निर्गत किये जा चुके हैं. बेगूसराय जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement