बेगूसराय (नगर):सिंघौल सहायक थाने के आकाशपुर गांव में एक बार फिर खूनी खेल शुरू हो गया है. इससे लोगों में दहशत देखी जा रही है. शुक्रवार की देर शाम अपराधियों द्वारा 55 वर्षीय मोहन सिंह की हत्या के बाद गांव में एक बार फिर तनाव व्याप्त हो गया है.
बताया जाता है कि मोहन सिंह साइकिल से घर लौट रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने साइकिल से नीचे उतार कर उसके सिर में गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि जलकर व आपसी विवाद को लेकर घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. घटना के बाद मृतक के भाई ने मुफस्सिल थाने में 375/13 के तहत 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. इस घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना के बाद आकाशपुर व रामदीरी गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस अगर अपराधियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं करती है, तो इस इलाके में खूनी खेल की घटना में वृद्धि हो सकती है. सीपीएम नेता राजेंद्र सिंह, रत्नेश झा, रामसुंदर सिंह, सुरेश यादव समेत अन्य लोगों ने जिला प्रशासन से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की मांग की है. इधर, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.