तसवीर-11-धरना को संबोधित करते संविदा कर्मीहक व अधिकार के लिए लड़ाई जारी रहेगी : कृष्ण कुमारबेगूसराय (नगर). बिहार राज्य संविदा स्वास्थ्य सेवा महासंघ के तत्वावधान में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रही. जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में ताला भी जड़ दिया. इसी क्रम में 400 संविदा कर्मियों ने सदर अस्पताल परिसर में धरना दिया. धरना सभा को संबोधित करते हुए एएनएम आर पम्मी कुमारी ने कहा कि सरकार हमलोगों को लॉलीपॉप दिखा रही है. सरकार ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. बिहार राज्य जन स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल मंे कदम-से-कदम मिला कर चलेगी, चाहे इसके लिए जो भी सजा भुगतनी क्यों न पड़े. भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संयोजक कृष्ण कुमार ने कहा कि हक व अधिकार के लिए लड़ाई जारी रहेगी. टीका कूरियर संघ के प्रवीण कुमार ने टीकाकरण कार्य का बहिष्कार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिले के सभी पीएचसी में ओपीडी बंद करने का एलान किया. इस मौके पर आइएमए के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ क्रांतिमोहन सिंह, जिला मंत्री रामप्रवेश सिंह, कालीकांत साह, सुरेंद्र कुमार, गायत्री गुप्ता, जय कुमार, डीपीएम शैलेशचंद्र आदि उपस्थित थे. समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर पांच जून को धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
BREAKING NEWS
संविदा कर्मियों ने सदर अस्पताल में दिया धरना
तसवीर-11-धरना को संबोधित करते संविदा कर्मीहक व अधिकार के लिए लड़ाई जारी रहेगी : कृष्ण कुमारबेगूसराय (नगर). बिहार राज्य संविदा स्वास्थ्य सेवा महासंघ के तत्वावधान में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रही. जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में ताला भी जड़ दिया. इसी क्रम में 400 संविदा कर्मियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement