तसवीर-10(आवश्यक)तसवीर-बैठक को संबोधित करते चैप्टर के सचिव डॉ रतन प्रसादतंबाकू निषेध दिवस पर शैक्षणिक कार्यशालागुटखा, पान मसाला के निर्माण,भंडारण, विक्रय व क्रय पर पाबंदी अति सराहनीय कदम बेगूसराय (नगर). कैंसर अवेयरनेस सोसायटी, बेगूसराय चैप्टर के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सोसायटी बैठक एवं तंबाकू निषेध जन जागरू कता परिचर्चा सह कार्यशाला का आयोजन आईएमए पथ स्थित चैप्टर कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया. चैप्टर बैठक एवं कार्यशाला को संबोधित करते हुए कैंसर अवेयरनेस सोसायटी के चैप्टर सचिव एवं सर्जन डॉ रतन प्रसाद ने कहा कि जन स्वास्थ्य के हित में बिहार सरकार के द्वारा दिनांक 21.05.15 से लेकर एक वर्ष के लिए गुटखा, पान मसाले के निर्माण, भंडारण, विक्रय, क्रय पर पाबंदी अति सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय चैप्टर के द्वारा सरकार के इस संकल्प पर व्यापक सकारात्मक जन जागरू कता पहल की आवश्यकता है. डॉ प्रसाद ने बताया कि 40 प्रतिशत कैंसर रोगों का कारण तंबाकू उत्पादों का सेवन है. प्रतिवर्ष लगभग 60 लाख लोग तंबाकू जनित बीमारियों से पूरे विश्व में मर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुंह एवं गला कैंसर का 90 से 95 फीसदी कारण तंबाकू सेवन है. कार्यक्रम की अध्यक्षता चैप्टर अध्यक्ष कैप्टन डॉ एके सिन्हा ने किया. परिचर्चा एवं सोसायटी बैठक में डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ नंदकिशोर सिंह, डॉ रोशन कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ संतोष कुमार समेत अन्य चिकित्सकों ने भी अपने-अपने विचारों को रखा. इस मौके पर डॉ रोशन कुमार ने कहा कि कैंसर स्क्रीनिंग के लिए मुफ्त सेवा मेरे यहां उपलब्ध है. धन्यवाद ज्ञापन डेंटल सर्जन डॉ मृत्युंजय कुमार ने किया.
BREAKING NEWS
40 प्रतिशत कैंसर रोगों का कारण तंबाकू उत्पादों का सेवन : डॉ रतन
तसवीर-10(आवश्यक)तसवीर-बैठक को संबोधित करते चैप्टर के सचिव डॉ रतन प्रसादतंबाकू निषेध दिवस पर शैक्षणिक कार्यशालागुटखा, पान मसाला के निर्माण,भंडारण, विक्रय व क्रय पर पाबंदी अति सराहनीय कदम बेगूसराय (नगर). कैंसर अवेयरनेस सोसायटी, बेगूसराय चैप्टर के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सोसायटी बैठक एवं तंबाकू निषेध जन जागरू कता परिचर्चा सह कार्यशाला का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement