Advertisement
रसोई गैस के लिए एनएच 28 जाम
गढ़हारा : रसोई गैस की समस्या से जिले के विभिन्न क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पर रहा है. आये दिन जिले के कई क्षेत्रों में गैस एजेंसी की मनमानी के खिलाफ उपभोक्ता सिलिंडर लेकर सड़क पर उतरने को मजबूर हैं. रसोई गैस की किल्लत और प्रत्येक दिन गैस एजेंसी का घंटों चक्कर […]
गढ़हारा : रसोई गैस की समस्या से जिले के विभिन्न क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पर रहा है. आये दिन जिले के कई क्षेत्रों में गैस एजेंसी की मनमानी के खिलाफ उपभोक्ता सिलिंडर लेकर सड़क पर उतरने को मजबूर हैं. रसोई गैस की किल्लत और प्रत्येक दिन गैस एजेंसी का घंटों चक्कर लगाने से अब उपभोक्ता परेशान हो चुके हैं. लगातार उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ने के बाद भी इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है.
इससे उपभोक्ताओं का आक्रोश इस भीषण तपिश में और बढ़ता जा रहा है. रविवार को रसोई गैस उपभोक्ताओं ने बरौनी से जीरोमाइल मार्ग (एनएच 28) पर ठकुरीचक स्थित गैस गोदाम के सामने घंटों सड़क जाम कर एजेंसी संचालक की मनमानी के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि गैस की बुकिंग करवाने के 25 दिन गुजर जाने के बाद भी गैस की आपूर्ति नहीं की जाती है.
उपभोक्ताओं का कहना है कि सुबह से ही भीषण गरमी में एजेंसी पर पहुंच कर घंटों इंतजार करना पड़ता है.इसके बाद भी खाली हाथ लौटना पड़ता है. ज्ञात हो कि एक सामान्य परिवार में 25 से 30 दिनों के अंदर एक गैस सिलिंडर खाली हो जाता है. इसके बाद उपभोक्ता पुरजा तथा खाली सिलिंडर लेकर बार-बार गोदाम का चक्कर लगाते हैं. फिर भी सिलिंडर नहीं मिल पाता है. मौके पर मौजूद उपभोक्ताओं ने कहा कि फरवरी से ही हमलोगों को नियमित रू प से गैस की आपूर्ति नहीं की जा रही है. उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन से सकारात्मक पहल कर इस समस्या का समाधान करने की मांग की है.
बरौनी : सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम राजेश तिवारी ने शनिवार की रात बरौनी जंकशन का विंडो निरीक्षण किया. रात में ही बरौनी जंकशन पर डीआरएम के औचक निरीक्षण करने की सूचना मिलने से रेल अधिकारी और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी.
मंडल रेल प्रबंधक, सोनपुर का सैलून 55246 सवारी गाड़ी से बरौनी जंकशन पर पहुंचा. डीआरएम का विशेष सैलून लगभग 40 मिनट तक बरौनी जंकशन प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर खड़ा रहा. इस प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं थीं. बरौनी जंकशन पर डीआरएम के आने के बाद भी रेल अधिकारी अपने-अपने आवास पर सोये रहे. डीआरएम के निरीक्षण के दौरान आरपीएफ के इंस्पेक्टर, क्षेत्रीय रेल अधिकारी, स्वास्थ्य अधीक्षक, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, मुख्य टिकट निरीक्षण, एइएन इस्ट, एइएन वेस्ट, बिजली विभाग के अधिकारी, खान-पान निरीक्षक सहित कई विभागों के अधिकारी मंडल रेल प्रबंधक की सुरक्षा की अनदेखी कर गायब रहे.
डीआरएम के विंडो निरीक्षण के दौरान आरपीएफ की ड्य़ूटी पर तैनात ओडी अधिकारी तथा आरपीएफ का एक भी जवान नहीं नजर आया. रात में बरौनी जंकशन पर डीआरएम के निरीक्षण के दौरान सिर्फ स्टेशन प्रबंधक विमलेश कुमार साहा मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक पीपी शर्मा, सफाई विभाग के कर्मचारियों के साथ मौजूद थे. बाद में अहले सुबह आम्रपाली एक्सप्रेस से विशेष सैलून से डीआरएम राजेश तिवारी विंडो निरीक्षण करते हुए सोनपुर की ओर प्रस्थान कर गये. मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर की टीम के जाने के बाद स्थानीय रेल अधिकारी और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement