Advertisement
महिलाओं ने की नारेबाजी
बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र की फतेहा पंचायत के यूको बैंक में खाता नहीं खुलने से स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाओं ने बैंक के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. समूह की महिलाओं ने बताया कि हमलोग दो वर्षो से समूह बना कर बचत कर रहे हैं. एक वर्ष से बैंक का चक्कर लगा कर थक […]
बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र की फतेहा पंचायत के यूको बैंक में खाता नहीं खुलने से स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाओं ने बैंक के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. समूह की महिलाओं ने बताया कि हमलोग दो वर्षो से समूह बना कर बचत कर रहे हैं. एक वर्ष से बैंक का चक्कर लगा कर थक चुके हैं.
आज तक हमलोगों के समूह में कोई खाता नहीं खुला है. रानी समेत 36 समूह की महिलाओं ने बताया कि फतेहा यूको बैंक को छोड़ कर प्रखंड क्षेत्र के अन्य बैंकों द्वारा 450 खाता खोले जा चुके हैं. जिन समूहों का खाता खोला गया है, वैसे समूह की महिलाओं को धीरे-धीरे सरकार के द्वारा लाभ भी दिया जा रहा है.
दूसरी ओर यूको बैंक, फतेहा के प्रबंधक उदय कुमार ने बताया कि हम जीवीका स्वयं सहायता समूह का खाता बहुत ही जल्द खोल देंगे. मौके पर सीता कुमारी, रीता देवी, अंजना देवी, प्रियंका देवी, प्रिया देवी, गीता देवी समेत सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement