Advertisement
ट्रक ने दो को कुचला, मौत
गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्नान करने झमटिया घाट जा रहे लोगों में एनएच 28 पर एक वृद्ध व एक बालक को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हादसे के बाद ट्रक का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी, जिससे […]
गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्नान करने झमटिया घाट जा रहे लोगों में एनएच 28 पर एक वृद्ध व एक बालक को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हादसे के बाद ट्रक का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गयी.
बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के झमटिया ढाला के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक वृद्ध और एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गयी.
जानकारी के अनुसार, देर रात में गंगा दशहरा के लिए झमटिया घाट स्नान करने जा रहे हरिपुर रोसड़ा निवासी 70 वर्षीय रामदेव महतो व रहुआ समस्तीपुर निवासी कृष्णकांत झा के पांच वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार अपने परिजनों के साथ सड़क पार कर रहे थे. इसी क्रम में जीरो माइल से दलसिंगसराय जा रह तेज रफ्तार के ट्रक ने दोनों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. इस हादसे के बाद ट्रकचालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.
दुर्घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसके बाद कुछ देर के लिए एनएच पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इधर, जैसे ही इस हादसे की सूचना वृद्ध एवं बालक की मौत का समाचार परिजनों तक पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया. पूरे इलाके में इस हादसे को लेकर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. ज्ञात हो कि आये दिन राष्ट्रीय उच्च पथ 31 एवं 28 पर लगातार घट रही दुर्घटनाओं में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement