बखरी (नगर). क्षेत्र में गीदड़ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को जहां बखरी पूर्वी पंचायत में मौत का तांडव मचाने के बाद रविवार को नगर पंचायत वार्ड-15 में भी गीदड़ ने एक बच्चे को लेकर भागने के क्रम में घायल कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड-15 के पासवान टोला निवासी सुभाष साह के ढ़ाई वर्षीय पुत्र को गीदड़ उठा कर भाग रहा था. उस समय बच्चा अपने मां-बाप के साथ सोया हुआ था. बच्चे की चीख सुन कर परिजन व ग्रामीण दौड़े. लोगों के आते देख गीदड़ ने कुछ दूरी पर बच्चे को छोड़ कर भाग गया. बच्चे के सिर पर गहरे जख्म के निशान हैं. उसका इलाज नगर के निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है. गीदड़ के आतंक से स्थानीय लोग काफी भयभीत हैं तथा रतजगा कर रहे हैं. मालूम हो कि शनिवार को बखरी पूर्वी पंचायत अंतर्गत सुग्गा गांव में गीदड़ों ने एक बच्ची का पेट फाड़ कर मार डाला था, जबकि एक बच्ची को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था.
BREAKING NEWS
रविवार को भी गीदड़ ने एक बच्चे को किया घायल
बखरी (नगर). क्षेत्र में गीदड़ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को जहां बखरी पूर्वी पंचायत में मौत का तांडव मचाने के बाद रविवार को नगर पंचायत वार्ड-15 में भी गीदड़ ने एक बच्चे को लेकर भागने के क्रम में घायल कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड-15 के पासवान टोला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement