27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएनआर कॉलेज, चमथा के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में जिले में प्राप्त किया अव्वल स्थानतस्वीर-इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में सफल छात्रतस्वीर-7 मुबारक, 8अंकित, 9सुप्रिया, 10कन्हैया, 11सुमन, 12निधि,13अमरजीत, 14निखिल, 15रिशु, 16अंकिता, 17बलराम, 18स्मिता.बेगूसराय (नगर). बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में एसएनआर कॉलेज, चमथा के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपना नाम राज्य में रोशन किया. कॉलेज से कुल 463 […]

इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में जिले में प्राप्त किया अव्वल स्थानतस्वीर-इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में सफल छात्रतस्वीर-7 मुबारक, 8अंकित, 9सुप्रिया, 10कन्हैया, 11सुमन, 12निधि,13अमरजीत, 14निखिल, 15रिशु, 16अंकिता, 17बलराम, 18स्मिता.बेगूसराय (नगर). बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में एसएनआर कॉलेज, चमथा के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपना नाम राज्य में रोशन किया. कॉलेज से कुल 463 परीक्षार्थी विज्ञान की परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 461 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए. वहीं महाविद्यालय के कई छात्र सूबे में टॉपर रहे. इस सफलता पर संपूर्ण चमथा गांव में होली-सा जश्न है. प्राचार्य प्रो अशोक कुमार सिंह अमर ने महाविद्यालय के छात्र आलोक को छठा, रचित को सातवां और सुदर्शन को आठवां स्थान सूबे में प्राप्त होने पर बधाई दी. वहीं अमरजीत को 414, निखिल को 414, अंकित कुमार गौतम को 414 अंक, मुबारक को 412 व निधि प्रभा को 410 अंक प्राप्त हुआ. जबकि सुमन सौरभ 406, कन्हैया 405, सुप्रिया रानी 403, अंकिता 402, स्मिता 401, बलराम 401, सुप्रिया रिशु को 401 अंक प्राप्त हुआ. इस सफलता पर प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों को भी इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि हमें सही संस्थान के साथ जुड़ कर शैक्षणिक वातावरण के साथ काम करने की संस्कृति को अपनाना होगा, तब जाकर संपूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर टॉपर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें