बेगूसराय (नगर) : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश के क्षेत्रीय प्रभारी संजय कुमार सिंह ने नरेंद्र मोदी को भाजपा के अगले प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर केंद्रीय भाजपा नेतृत्व को बधाई देते हुए कहा कि इस घोषणा ने देश के करोड़ों लोगों के मन की आवाज, चाहत और उम्मीद को स्वीकृति दी है. श्री सिंह ने कहा कि 2014 के संसदीय चुनाव और उससे पूर्व दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के चुनावों में भी भाजपा को जबरदस्त लाभ मिलेगा. श्री सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा यह प्रतिक्रिया कि नरेंद्र मोदी की ताजपोशी भाजपा के विनाश काले विपरीत बुद्धि है, कहा कि संसदीय चुनाव में नीतीश कुमार को अपनी हैसियत का पता चल जायेगा. श्री मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाये जाने पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विभा शर्मा, मिथिलेश कुमार सिंह, उषा रानी, वीरेंद्र मिश्र समेत अन्य नेताओं ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है.
घोषणा का स्वागत
तेघड़ा (बेगूसराय) . भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम की घोषणा किये जाने से कार्यकर्ताओं में हर्ष है. कार्यकर्ताओं ने तेघड़ा बाजार चौक पर पटाखे छोड़ कर एक-दूसरे को मिठाई खिलायी. जिला वाणिज्य अध्यक्ष विवेक गौतम किसान सभा के प्रदेश सचिव कृष्ण नंदन सिंह, सुनील मिश्र, हरेराम सिंह, प्रेम प्रकाश गुप्ता, डॉ उग्रनारायण पंडित, शंभु सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, प्रखंड महामंत्री दीपक राय, शंभु सिंह, सुनील कुमार झा, गजेंद्र पोद्दार, अजरुन पोद्दार, सरपंच उदय कुंवर, रामजीवन राय, पति राम महतो, कृष्ण कुमार आदि के अनुसार, मोदी कर्मठ, योग्य व लगनशील राजनेता हैं. काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी को बधाई दी. गढ़पुरा संवाददाता के अनुसार, नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा से प्रखंड क्षेत्र के भाजपाइयों समेत आम जनों में खुशी की लहर देखी गयी. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह ने उन्हें बधाई दी. समाजसेवी मुकेश कुमार बिक्रम ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी. इनके अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद झा, सुशील सिंहानिया, रामनंदन दास, सियाराम सिंह, कपिलदेव राम, राकेश पासवान, बालेश्वर सिंह, महेश यादव, मनोज पंडित, पवन सिंह, विजय पोद्दार आदि ने भी बधाई दी है. डंडारी संवाददाता के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी द्वारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने से प्रखंड भाजपाइयों में हर्ष है. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव, विपिन कुमार, सुजीत कुमार तिवारी, महामंत्री देवराज सिंह, मीडिया प्रभारी अमित कुमार, कार्यालय प्रभारी पंकज कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त किया.
�ह की अध्यक्षता लेखापाल मो शाहजहां अंसारी ने की.