14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छे जनप्रतिनिधियों से ही विकास संभव : सर्वेश

मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के गुप्ता लखमिनियां बांध पर रहने वाले लोगों का नहीं हुआ कोई विकास : सर्वेशतसवीर-भ्रमण के दौरान लोगों से बात करते भाजपा नेता सर्वेश कुमारतसवीर-5(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). पिछले 10 वर्षों में मटिहानी विधानसभा क्षेत्र की बड़ी आबादी जो गुप्ता लखमिनियां बांध के दक्षिणी हिस्से की आबादी है का कोई विकास नहीं हुआ है. […]

मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के गुप्ता लखमिनियां बांध पर रहने वाले लोगों का नहीं हुआ कोई विकास : सर्वेशतसवीर-भ्रमण के दौरान लोगों से बात करते भाजपा नेता सर्वेश कुमारतसवीर-5(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). पिछले 10 वर्षों में मटिहानी विधानसभा क्षेत्र की बड़ी आबादी जो गुप्ता लखमिनियां बांध के दक्षिणी हिस्से की आबादी है का कोई विकास नहीं हुआ है. उक्त बातें भाजपा नेता सर्वेश कुमार ने गुरुवार को मचहा, वागडोभ, सोनापुर और लधौना में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि रचियाही, कैलाशपुर, कमरू द्दीनपुर, रामदीरी, सिहमा, जिल्ला पुनर्वास, चाक, सिंहपुर, खड़गपुर, गोरगामा, मथार के साथ-साथ पूरे शाम्हो प्रखंड के विकास की तरफ सोचा ही नहीं गया. उल्टे रामदीरी के किसानों की सरकार ने थर्मल के नाम पर जमीन ले ली. श्री कुमार ने कहा कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र का यह भू-भाग कृषि पर आधारित है. अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव कर ही यहां का विकास संभव है. इस क्षेत्र के विकास के लिए सही कृषि नीति, शाम्हो में फूड पार्क के साथ गंगा के उत्तरी किनारे पर कटाव निरोधी कार्य से ही इस क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क में अत्यधिक काम किया जाना प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही गुप्ता-लखमिनियां बांध को फोर लेन में परिवर्तित कर इस क्षेत्र में रोजगार की नयी संभावना तलाशी जा सकती है. मौका मिलने पर इसका सही विकास सिर्फ पांच साल काम करने में पूरा हो जायेगा. इसके लिए जनता को सबसे पहले मन बनाना होगा और सही जनप्रतिनिधि का चुनाव करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें