27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब विरोधी है मोदी सरकार

डीजल व पेट्रोल की कीमत में वृद्धि के खिलाफ युवा कांग्रेस ने पीएम मोदी का जलाया पुतलातसवीर- पुतला दहन करते युवा कांग्रेस के नेतातसवीर-6बेगूसराय(नगर). डीजल व पेट्रोल की कीमत में वृद्धि के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन समाहरणालय के समक्ष किया. इससे पूर्व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता […]

डीजल व पेट्रोल की कीमत में वृद्धि के खिलाफ युवा कांग्रेस ने पीएम मोदी का जलाया पुतलातसवीर- पुतला दहन करते युवा कांग्रेस के नेतातसवीर-6बेगूसराय(नगर). डीजल व पेट्रोल की कीमत में वृद्धि के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन समाहरणालय के समक्ष किया. इससे पूर्व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पीएम मोदी के पुतले के साथ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व जम कर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. इस मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार गरीब विरोधी है. चुनाव के समय में भाजपा ने तरह-तरह के वायदे कर सत्ता पर काबिज होने का काम किया. आज इस सरकार को गरीबों व आम लोगों की चिंता नहीं है. डीजल व पेट्रोल की कीमतों में उछाल से एक बार फिर महंगाई आसमान पर पहुंच जायेगी. पूर्व से ही लोग महंगाई से त्रस्त थे. कांग्रेस नेता अनुपम कुमार अन्नू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा गरीबों नहीं कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है. पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमार रत्नेश ने कहा कि इस सरकार के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की जरू रत है. कांग्रेस पार्टी इस सरकार की गलत नीतियों के विरोध में पदयात्रा कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के घर-घर तक दस्तक देकर सच्चाई बताने का काम करेगी. इस मौके पर युवा कांग्रेस के नेता प्रभात भारती, गोपाल कुमार, प्रशांत कुमार, अर्जुन सिंह, निशांत कुमार, प्रदीप मालाकार, विकास कुमार, ब्रजकिशोर सिंह, अजय चौधरी समेत अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें