11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों ने आयुक्त से की शिकायत

चेरियाबरियारपुर प्रखंड कार्यालय व जयमंगलागढ़ का मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त ने किया औचक निरीक्षणतस्वीर-औचक निरीक्षण करते मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त तस्वीर-10चेरियाबरियारपुर/मंझौल. नवपदस्थापित मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त लियान कुंगा द्वारा चेरियाबरियारपुर प्रखंड कार्यालय और जयमंगलागढ़ का औचक निरीक्षण किया गया. आयुक्त ने प्रखंड मुख्यालय द्वारा चल रहे भूकंप से क्षतिग्रस्त मकान, आंधी-तूफान, ओलावृष्टि से क्षति से […]

चेरियाबरियारपुर प्रखंड कार्यालय व जयमंगलागढ़ का मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त ने किया औचक निरीक्षणतस्वीर-औचक निरीक्षण करते मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त तस्वीर-10चेरियाबरियारपुर/मंझौल. नवपदस्थापित मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त लियान कुंगा द्वारा चेरियाबरियारपुर प्रखंड कार्यालय और जयमंगलागढ़ का औचक निरीक्षण किया गया. आयुक्त ने प्रखंड मुख्यालय द्वारा चल रहे भूकंप से क्षतिग्रस्त मकान, आंधी-तूफान, ओलावृष्टि से क्षति से संबंधितआवेदनों का जायजा लिया. साथ ही किसानों के बीच राहत वितरण कार्य की भी समीक्षा की. खांजहापुर पंचायत के ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-47 पर सीडीपीओ द्वारा मनमाने ढंग से सेविका बहाल किये जाने की शिकायत आयुक्त से की. किसानों ने बाप-दादा के नाम से चल रही जमाबंदी के फलस्वरूप फसल क्षति मुआवजा के लिए दिये गये आवेदनों को अस्वीकृत करने की जानकारी दी. उन्होंने पदाधिकारियों से बातचीत कर मामलों का निबटारा करने का आश्वासन दिया. इसके बाद वे पदाधिकारियों के साथ जयमंगलागढ़ के लिए रवाना हो गये. जयमंगलागढ़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की संभावनाओं को तलाशा. उन्होंने काबर झील, बौद्ध स्तूप सहित अन्य स्थलों को भी विकसित करने की बात कही. इस मौके पर जिला उपविकास आयुक्त डॉ कौशल किशोर, मंझौल के अनुमंडलाधिकारी विद्यानंद सिंह, डीपीआरओ लोकेश कुमार झा, बीडीओ संजय कुमार दास, सीओ अनिल कुमार पंजियार, प्रभारी थानाध्यक्ष शंभु शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें