29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंपपीडि़तों के लिए रीवर वैली के बच्चों ने मांगी सहायता

तसवीर-भूकंपपीडि़तों के लिए सहायता के लिए राशि जमा करते बच्चेतसवीर-17(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). रीवर वैली स्कूल के द्वारा भूकंपपीडि़तों की मदद के लिए लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी के तहत स्कूल के बच्चों ने सोमवार को रेलवे स्टेशन, जिला परिवहन कार्यालय, बेगूसराय बाजार और पुलिस अधीक्षक के कार्यालय परिसर में लोगों से सहयोग की राशि मांग […]

तसवीर-भूकंपपीडि़तों के लिए सहायता के लिए राशि जमा करते बच्चेतसवीर-17(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). रीवर वैली स्कूल के द्वारा भूकंपपीडि़तों की मदद के लिए लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी के तहत स्कूल के बच्चों ने सोमवार को रेलवे स्टेशन, जिला परिवहन कार्यालय, बेगूसराय बाजार और पुलिस अधीक्षक के कार्यालय परिसर में लोगों से सहयोग की राशि मांग कर 10 हजार, 220 रुपये जमा किये. स्कूल की व्यवस्थापक कमेटी, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं ने अपनी ओर से 19 हजार, 820 रुपये सहयोग राशि जमा की. इस टीम में रीतू, दीक्षा, चांदनी, अपूर्वा, अस्मिता, निकिता, निधि, तौकीर, सत्यम, अभय, आलोक, अंकु, आदित्य, प्रिया, प्रकाश, प्रियरंजन शामिल थे. रीवर वैली स्कूल के द्वारा प्रायोजित भूकंपपीडि़तों की मदद के लिए राहत कोष में जिला परिवहन कार्यालय के कर्मचारी, अधिवक्ता, पुलिसकर्मी, जिला प्रशासन के कर्मचारी, रेलवे पुलिस तथा शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. स्कूल के चेयरमैन इ आरएन सिंह ने कार्यस्थल पर इन बच्चों से मिल कर उनका उत्साहवर्द्धन किया. इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि भूकंपपीडि़त प्राकृतिक आपदा की त्रासदी से गुजर रहे हैं. दु:ख की इस घड़ी में हम उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि सहायता जमा करने का कार्य बच्चों के द्वारा कुछ दिनों तक और चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें