भगवानपुर. भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में करीब दो सौ इंडिया मार्का चापाकल दो वर्षों से खराब पड़े हंै.आम लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में कई बार पीएचइडी के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पेयजल की समस्या से चिंतित भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक प्रसाद सिंह, लोजपा युवाध्यक्ष अविनाश झा, पंचायत समिति सदस्या पिंकी देवी, मुखिया प्रवण भारती आदि ने विभाग के अधिकारियों से इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है.इधर जिला पार्षद बलराम सिंह ने कहा कि यह समस्या काफी गंभीर है.बड़ी संख्या में चापाकल खराब पड़े हुए हंै.