10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच करेंगे बीडीओ

गढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में बीते वर्षों के अंतर्गत किये गये शिक्षक नियोजन इकाई के अंतर्गत नियोजित सभी शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच करने की बात कही गयी है. इसकी जिम्मेवारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षक एवं सर्वशिक्षा अभियान, बेगूसराय के द्वारा प्रधान सचिव शिक्षा विभाग के पत्र के आलोक में प्रखंड […]

गढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में बीते वर्षों के अंतर्गत किये गये शिक्षक नियोजन इकाई के अंतर्गत नियोजित सभी शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच करने की बात कही गयी है. इसकी जिम्मेवारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षक एवं सर्वशिक्षा अभियान, बेगूसराय के द्वारा प्रधान सचिव शिक्षा विभाग के पत्र के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गयी है. इस संबंध में विभाग के आदेशानुसार नियोजित माध्यमिक, प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन समयबद्ध ढंग से 31 मई, 2015 तक किया जाना है. अगर जिन शिक्षकों का प्रमाणपत्र समय अवधि तक जांच नहीं होती है. उन शिक्षकों का वेतन जून, 2015 से तब तक बंद रहेगा, जब तक प्रमाणपत्र की जांच नहीं होती. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ को पत्र हस्तगत कराया. वहीं दूसरी तरफ प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सभी पंचायत नियोजन इकाइयों को उक्त संबंध में जांच कर एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है. अन्यथा कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें