11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइस्कूल में चहारदीवारी नहीं रहने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा

बेगूसराय (नगर). जिले के शाम्हों प्रखंड का इकलौता कल्याण सिंह उच्च विद्यालय लगातार जहां विभागीय उपेक्षा का शिकार बना हुआ है, वहीं इस विद्यालय में पढ़नेवाले छात्र खास कर, छात्राएं काफी असुरक्षित हैं. इस विद्यालय की प्रमुख समस्या है कि आज तक विद्यालय को चहारदीवारी नसीब नहीं हो पायी है. चहारदीवारी नहीं रहने से पूरे […]

बेगूसराय (नगर). जिले के शाम्हों प्रखंड का इकलौता कल्याण सिंह उच्च विद्यालय लगातार जहां विभागीय उपेक्षा का शिकार बना हुआ है, वहीं इस विद्यालय में पढ़नेवाले छात्र खास कर, छात्राएं काफी असुरक्षित हैं. इस विद्यालय की प्रमुख समस्या है कि आज तक विद्यालय को चहारदीवारी नसीब नहीं हो पायी है. चहारदीवारी नहीं रहने से पूरे दिन विद्यालय के प्रांगण में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. विद्यालय के ग्रांउड से होकर मुख्य रास्ता बना दिया गया है. आज तक विभागीय एवं किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा इस ओर कोई पहल नहीं की गयी है. इसका खामियाजा विद्यालय में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है. बताया जाता है कि प्रखंड का इकलौता विद्यालय होने के नाते इस विद्यालय में छात्राओं की संख्या सर्वाधिक है. इसके बाद भी इस विद्यालय में छात्राओं के लिए अलग से कोई कॉमन रू म नहीं है. ज्ञात हो कि मात्र तीन पंचायतवाले इस प्रखंड में दर्जनों गांवों के बच्चे पढ़ने आते हैं. लगातार इस प्रखंड में एक बालिका उच्च विद्यालय की मांग की जाती रही है लेकिन आज तक इस मांग को पूरा नहीं किया गया है. चुनाव के समय में आनेवाले जनप्रतिनिधियों के द्वारा आश्वासन तो दे दिया जाता है, लेकिन उसे आज तक कार्य रू प नहीं दिया जा सका है. इससे शाम्हों प्रखंड के लोगों में मायूसी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें