Advertisement
पुलिस के साथ ग्रामीणों ने की हाथापाई
नीमाचांदपुरा : बेगूसराय-रोसड़ा पथ पर सदर प्रखंड के हरदिया गांव के पास ब्रेकर तोड़ने आयी पुलिस के साथ ग्रामीणों ने हाथापाई की. घटना मंगलवार की है. बताया जाता है कि हाइकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने स्टेट हाइवे पर लगाये गये ब्रेकर को हटाने हरदिया पहुंची थी. सड़क पर से ब्रेकर हटाते देख ग्रामीणों का […]
नीमाचांदपुरा : बेगूसराय-रोसड़ा पथ पर सदर प्रखंड के हरदिया गांव के पास ब्रेकर तोड़ने आयी पुलिस के साथ ग्रामीणों ने हाथापाई की. घटना मंगलवार की है. बताया जाता है कि हाइकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने स्टेट हाइवे पर लगाये गये ब्रेकर को हटाने हरदिया पहुंची थी.
सड़क पर से ब्रेकर हटाते देख ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और वे पुलिस से उलझ पड़े. यहां तक कि वे हाथापाई पर उतारू हो गये.
मामला बढ़ते देख पुलिस अधिकारी ने इसकी सूचना सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र को दी. एसडीओ ने घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. ग्रामीणों का कहना था कि उक्त पथ पर से ब्रेकर हटाने पर दुर्घटनाओं में वृद्धि होगी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी आक्रोशित लोगों को समझाया.
मौके पर मुखिया शंकर शर्मा व सरपंच मो आजाद ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि कम-से-कम विद्यालय के समीप ब्रेकर लगाया जाये, ताकि बच्चे सुरक्षित सड़क पार कर विद्यालय आते-जाते रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement