17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी आवेदन देनेवाले किसानों पर होगी कार्रवाई

डीएम ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षणनीमाचांदपुरा . जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने मंगलवार को सदर प्रखंड,अंचल व कृषि कार्यालयों का निरीक्षण किया. डीएम की गाड़ी प्रखंड परिसर में प्रवेश करते ही कर्मियों में अफरा-तफरा मच गयी. कार्यालयों से बराबर गायब रहनेवाले कर्मी भी भागते-भागते उपस्थिति दर्ज कराने पहुंच रहे थे. डीएम ने सर्वप्रथम […]

डीएम ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षणनीमाचांदपुरा . जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने मंगलवार को सदर प्रखंड,अंचल व कृषि कार्यालयों का निरीक्षण किया. डीएम की गाड़ी प्रखंड परिसर में प्रवेश करते ही कर्मियों में अफरा-तफरा मच गयी. कार्यालयों से बराबर गायब रहनेवाले कर्मी भी भागते-भागते उपस्थिति दर्ज कराने पहुंच रहे थे. डीएम ने सर्वप्रथम कृषि विभाग से जुड़ी फाइलों की गहन जांच की. उन्होंने आपदा में फसलों के नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए जमा आवेदनों की भौतिक जांच करने का निर्देश कृषि सलाहकारों और समन्वयकों को दिया. साथ ही इसकी मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी बीडीओ व बीएओ को सौंपी. उन्होंने कहा कि बगैर जांच रिपोर्ट आने तक अनुदान राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए फर्जी आवेदन देनेवाले किसानों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा. सही किसानों को अनुदान का लाभ पहुंचाने का भरोसा दिलाया. इसके बाद वे प्रखंड कार्यालय पहुंचीं. सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की. इस दौरान सदर अनुमंडलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्र,आपदा पदाधिकारी गोविंद चौधरी, बीडीओ रविशंकर कुमार, सीओ निरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें