बच्चों को ड्रॉप पिला कर सीएस ने किया की अभियान की शुरुआततस्वीर-पोलियो ड्रॉप पिलाते सीएसतस्वीर-17बेगूसराय(नगर). जिले को पोलियोमुक्त बनाने के लिए पोलियोरोधी अभियान में लगे पोलियो कर्मियों को पूरी ईमानदारी से काम करना होगा. अभियान में शिथिलता बरतनेवाले कर्मी बख्से नहीं जायेंगे. उक्त बातें 30 अप्रैल से 4 मई तक चलनेवाले पोलियोरोधी अभियान के उद्घाटन के मौके पर सिविल सर्जन डॉ विरेंद्र कुमार ने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने 11 नवजात बच्चों को अपने हाथों से पोलियोरोधी खुराक पिलाते हुए अभियान की शुरुआत की. डॉ विरेंद्र कुमार ने बताया कि इस अभियान में 5 लाख, 59 हजार 9 सौ 70 घरों व 5 लाख 59 हजार 370 बच्चे को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान में घर-घर टीम 1283,ट्रांजिट टीम 267,मोबाइल टीम 65,वन मेन टीम 78 व 535 सुपरवाइजर लगाये गये हैं. इस अवसर पर डॉ अमरेंद्र कुमार,डॉ विश्वंभर ठाकुर, डॉ मीना शर्मा,यूनिसेफ केपीपी संजय,वीएमसी सुधीर कुमार, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ शैलेश कुमार, डॉ अखिलेश कुमार आदि मौजूद थे.
पोलियोरोधी अभियान शुरू
बच्चों को ड्रॉप पिला कर सीएस ने किया की अभियान की शुरुआततस्वीर-पोलियो ड्रॉप पिलाते सीएसतस्वीर-17बेगूसराय(नगर). जिले को पोलियोमुक्त बनाने के लिए पोलियोरोधी अभियान में लगे पोलियो कर्मियों को पूरी ईमानदारी से काम करना होगा. अभियान में शिथिलता बरतनेवाले कर्मी बख्से नहीं जायेंगे. उक्त बातें 30 अप्रैल से 4 मई तक चलनेवाले पोलियोरोधी अभियान के उद्घाटन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement