27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर के अभाव में एपीएचसी बंद होने के कगार पर

नावकोठी : एक तरफ राज्य की सरकार स्वास्थ्य सेवा में सुधार का दावा कर इसका लाभ हर मरीजों को पहुंचाने का दावा करती है. वहीं अब भी जिले के कई ऐसे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. जहां दवा व कर्मी के अभाव में मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. प्रखंड के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, […]

नावकोठी : एक तरफ राज्य की सरकार स्वास्थ्य सेवा में सुधार का दावा कर इसका लाभ हर मरीजों को पहुंचाने का दावा करती है. वहीं अब भी जिले के कई ऐसे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. जहां दवा व कर्मी के अभाव में मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है.

प्रखंड के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, देवपुरा एवं पहसारा आज डॉक्टर के अभाव में बंद होने के कगार पर है. देवपुरा में समसा, विष्णुपुर, सकरपुरा, रजाकपुर ग्राम से रोगी आकर इलाज कराते हैं. यह अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर के अभाव में मृत प्राय हो चुका है. इससे भी बुरा हाल अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पहसारा का है.

इस केंद्र पर डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति अब तक नहीं हुई है. इसके कारण लोगों को इलाज के लिए बाजार जाना पड़ता है. नावकोठी पीएचसी प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि यह दोनों अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर के अभाव में बंद होने के कगार पर पहुंच चुका है. मुखिया गणेश पोद्दार ने गरीबों के समुचित इलाज हो. इसके लिए डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की मांग की है. वहीं जिला लोजपा युवा अध्यक्ष घनश्याम कुमार ने कहा कि जल्द-से-जल्द डॉक्टर की नियुक्ति हो जाने से स्थानीय लोगों के इलाज के दूर नहीं जाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें