नीमाचांदपुरा : सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों को किताबें भले ही नहीं मिलीं, लेकिन सरकार द्वारा उपलब्ध किताबें सदर प्रखंड स्थित बीआरसी भवन के शौचालय की शोभा जरूर बढ़ा रही हैं. हैरत की बात है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कक्ष के ठीक बगल में ही शौचालय में किताबें की बोरियां रखी गयी हैं.
बताया जाता है कि मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में वर्ग एक से आठ के बच्चों के लिए हिंदी, अंगरेजी, पर्यावरण और हम, गणित की पुस्तकें शौचालय में रखी गयी हैं. किताबों पर नजर पड़ते ही लोग व्यवस्था को कोसने को मजबूर हैं.
किताबों की बोरियां यत्र-तत्र बिखरे रहने से ऐसा लग रहा है कि पदाधिकारियों को इससे कोई लेना-देना नहीं है. बीइओ भी दफ्तर में नहीं थे. इससे उनका पक्ष नहीं लिया जा सका.पूछे जाने पर बीडीओ रविशंकर कुमार ने कहा कि सरकारी किताबों को शौचालय में रखे जाने की शिकायत मिली है. यह लचर व्यवस्था का परिणाम है. मामले को वरीय अधिकारियों के संज्ञान में दिया जा रहा है