बखरी(नगर) : बिहार बंद के दौरान बुधवार को आंबेडकर चौक के समक्ष सड़क जाम कर रहे आक्रोशित शिक्षकों के आक्रोश का सामना अलौली के विधायक रामचंद्र सदा को करना पड़ा. जाम स्थल पर विधायक के पहुंचने पर शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को सुनाया. विधायक ने आंदोलनकारी शिक्षकों की भावनाओं के साथ होने की बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि आपकी मांगों को अविलंब पूरा किया जायेगा. सरकार इस मुद्दे को लेकर संवेदनशील है. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.