तेघड़ा गोशाला समिति की ओर से सांसद डॉ भोला सिंह का किया गया अभिनंदनतसवीर-अभिनंदन समारोह में उपस्थित सांसद व अन्यतसवीर-14(आवश्यक)तसवीर- समारोह में उपस्थित लोगतसवीर-15तेघड़ा (नगर). व्यवसायी संघ सह गोशाला समिति, तेघड़ा की ओर से गोशाला के प्रांगण में आयोजित एक भव्य समारोह में बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह का अभिनंदन किया गया. अध्यक्षता व्यवसायी संघ के सचिव सह तेघड़ा नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद सुरेश रोशन ने की. व्यवसायी संघ एवं गोशाला समिति की ओर से सांसद को चादर व बुके से सम्मानित किया गया. संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि देश विकास की पटरी पर चल रहा है. लोगों की आकांक्षाओं के अनुसार बेगूसराय में औद्योगिक एवं कृषि के क्षेत्र में मैं सतत प्रयत्नशील हूं. तेघड़ा गोशाला के बारे में कहा कि यह हमारी विशिष्टता की पहचान के रू प में है. गो सेवा सबसे बड़ा धर्म है. गाय हमारी संस्कृति का प्रतीक है. गोशाला के संचालन एवं विकास में लोगों के सहयोग की जरू रत है. तेघड़ा नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद सुरेश रोशन की मांग पर सांसद डॉ श्री सिंह ने गोशाला की चहारदीवारी निर्माण एवं भूसा निर्माण हेतु अपने कोष से राशि देने की घोषणा की. इस मौके पर विधायक ललन कुंवर, शिव कुमार केजरीवाल, मुख्य पार्षद नसीमा खातून, सूरज नारायण अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, विवेक गौतम, कृष्णनंदन सिंह, सुरेश केडिया, भागीरथ सिंह, शशिभूषण पोद्यार, मीनू कलौठिया, विकास सिंह, सुबोध कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
गाय हमारी संस्कृति का प्रतीक
तेघड़ा गोशाला समिति की ओर से सांसद डॉ भोला सिंह का किया गया अभिनंदनतसवीर-अभिनंदन समारोह में उपस्थित सांसद व अन्यतसवीर-14(आवश्यक)तसवीर- समारोह में उपस्थित लोगतसवीर-15तेघड़ा (नगर). व्यवसायी संघ सह गोशाला समिति, तेघड़ा की ओर से गोशाला के प्रांगण में आयोजित एक भव्य समारोह में बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह का अभिनंदन किया गया. अध्यक्षता व्यवसायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement