10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तक ही पूंजीवादी युग को हटायेगी

मटिहानी : पूंजीवादी युग से निजात पाने में पुस्तक ही मदद करेगी. आज के दौर में भी पुस्तकों की प्रांसगिकता बनी है और हमेशा बनी रहेगी. उक्त बातें विप्लवी पुस्तकालय, गोदरगावां के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरित करते हुए महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, वर्धा के पूर्व कुलपति विभूति नारायण सिंह […]

मटिहानी : पूंजीवादी युग से निजात पाने में पुस्तक ही मदद करेगी. आज के दौर में भी पुस्तकों की प्रांसगिकता बनी है और हमेशा बनी रहेगी. उक्त बातें विप्लवी पुस्तकालय, गोदरगावां के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरित करते हुए महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, वर्धा के पूर्व कुलपति विभूति नारायण सिंह ने कहीं. श्री सिंह ने छात्र-छात्राओं को पुस्तक से जुड़ने की नसीहत दी. इस अवसर पर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को देवी वैदेही सभागार में सम्मानित किया गया.
प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय महासचिव प्रो अली जावेद ने कहा कि आज शिक्षा का बाजारीकरण हो रहा है. ऐसे दौर में बुद्धिजीवियों, लेखकों और विचारकों को इसे चुनौती के रू प में कबूल करना होगा.
समारोह को प्रो संजय श्रीवास्तव, प्रलेस के राज्य महासचिव सह विप्लवी पुस्तकाल के संरक्षक राजेंद्र राजन, प्रतियोगिता परीक्षा संयोजक दीपनारायण राय सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता पुस्तकालय अध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह ने की एवं मंच संचालन पुस्तकालय सचिव आनंद प्रसाद सिंह ने किया. इसके पूर्व चंद्रशेखर आजाद चौक पर माल्यार्पण कर भव्य सांस्कृतिक मार्च पुस्तकालय परिसर तक लाया गया,
जहां शहीद भगत सिंह समेत अन्य प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित साहित्यकारों के द्वारा किया गया. इस मौके पर विद्यायतन के निदेशक राजेंद्र सिंह, भविष्य भारती के प्रमोद कुमार, अनिल सिंह, मनोरंजन विप्लवी, जितेंद्र, अगम, भूषण सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे. दो दिवसीय समारोह को लेकर आसपास के क्षेत्रों में उत्साह बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें