13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधि व्यवस्था को लेकर डीएम ने पदाधिकारियों व कर्मियों को दिया टास्क

बेगूसराय (नगर). जिला पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था संधारण में सजगता, तत्परता एवं मुस्तैदी दिखाने का निर्देश दिया है. समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडलाधिकारियों को संवेदनशील स्थानों का प्रखंड वार सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि आम जनता से जुड़ […]

बेगूसराय (नगर). जिला पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था संधारण में सजगता, तत्परता एवं मुस्तैदी दिखाने का निर्देश दिया है. समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडलाधिकारियों को संवेदनशील स्थानों का प्रखंड वार सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि आम जनता से जुड़ कर एवं उनके साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार प्रदर्शित कर उनकी समस्याओं का निराकरण कर विधि व्यवस्था संधारण के लक्ष्य को सुगमता से प्राप्त की जा सकती है. जिला पदाधिकारी ने फसल कटनी पर भी विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है. इस बैठक में अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडलाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें