नीमाचांदपुरा : नियोजित शिक्षकों की हड़ताल का व्यापक असर बच्चों के मध्याह्न भोजन भी पड़ा. एकता शक्ति फाउंडेशन, हरदिया के द्वारा विद्यालयों में उपलब्ध कराये गये मध्याह्न भोजन को शिक्षकों ने वापस करा दिया. इससे चार हजार बच्चों का मध्याह्न भोजन बरबाद हुआ है.
इसकी पुष्टि एकता शक्ति फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीकांत पाठक ने की. श्री पाठक ने बताया कि 126 विद्यालयों में एमडीएम भेजा जाता है. श्री पाठक ने कहा कि एमडीएम को बरबादी को देखते हुए मामला शांत होने तक 11 अप्रैल से एमडीएम बंद करने रहेगा. इसकी सूचना जिला एमडीएम पदाधिकारी को दी गयी है.