Advertisement
घटनाओं के बाद भी नहीं सुधर रहा बिजली विभाग
बेगूसराय(नगर)/गढ़हारा : बरौनी प्रखंड की पिपरा देवस पंचायत का मालती इलाका प्रत्येक वर्ष अग्नि देवता के प्रकोप का शिकार होता है. इसका प्रमुख कारण बिजली की लचर व्यवस्था है. बताया जाता है कि किसानों के अधिकांश खेतों के ऊपर से बिजली का हाइटेंशन तार गुजरा है. जो पूर्णरू पेण लुंज-पूंज स्थिति में है. दिन हो […]
बेगूसराय(नगर)/गढ़हारा : बरौनी प्रखंड की पिपरा देवस पंचायत का मालती इलाका प्रत्येक वर्ष अग्नि देवता के प्रकोप का शिकार होता है. इसका प्रमुख कारण बिजली की लचर व्यवस्था है.
बताया जाता है कि किसानों के अधिकांश खेतों के ऊपर से बिजली का हाइटेंशन तार गुजरा है. जो पूर्णरू पेण लुंज-पूंज स्थिति में है. दिन हो या रात, हमेशा बिजली का तार टकरा कर धमाक-धमाक की आवाज कर किसानों की नींद को हराम करता है. तीन साल पूर्व भीबिजली की चिनगारी ने भीषण अगिAकांड की घटना को अंजाम देकर सैकड़ों किसानों के मुंह की रोटी छिन ली थी.
उस समय भी किसानों के द्वारा बिजली विभाग के विरोध में जम कर आवाज बुलंद की गयी थी. उस समय विभाग के द्वारा आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं हो सकी. इसके चलते रबी के इस मौसम में खास कर गेहूं की कटनी के समय में किसान इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि कर्ज लेकर खेतों में लगायी गयी फसल उनके घर तक पहुंच पायेगी या नहीं. जब किसान अपने खेतों में लगी फसल को काट कर घर ले जाते हैं तो वे राहत की सांस ले पाते हैं. इस बार भी बिजली के चलते ही अगिAकांड की घटना शुरू हो गयी. प्रथम चरण में ही बड़ी संख्या में किसानों के खेतों में लगी फसल को बिजली की चिनगारी ने चंद मिनटों में ही स्वाहा कर उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है.
अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान करेंगे आंदोलन
मालती इलाके के किसान अब आंदोलन के मूड में आ गये हैं. किसानों का कहना है कि अगर बिजली की लुंज-पूंज व्यवस्था का समाधान नहीं किया गया और किसानों के खेतों से गुजर रही बिजली के तारों में कवर नहीं लगाया गया तो वे आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे.
किसानों का मानना है कि उनकी जीविका का प्रमुख साधन यही खेत हैं. पूरे वर्ष लोग इंतजार कर इस उम्मीद के साथ खेती करते हैं कि फसल तैयार होने के बाद लोग जीविकोपाजर्न के साथ-साथ बेटी की शादी व अन्य कार्य कर पायेंगे. लेकि न, उनकी उम्मीदों पर पानी फिर जाता है. स्थानीय मुकेश कुमार गुड्ड, ओम प्रकाश राय, अमित राय, विवेक राय, मधुसूदन मिश्र, राजीव राय, मनोज झा, भागीरथ झा, ओमप्रकाश झा, प्रमोद झा समेत अन्य लोगों ने बिजली विभाग व जिला प्रशासन से बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है.
आग पर काबू पाने में ग्रामीणों को करनी पड़ी मशक्कत
मालती चौर में आग पर काबू पाने में स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. युवाओं की टोली घटनास्थल पर पहुंच कर खेतों में लगे पंपिंग सेटों से पानी चला कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. अगर ग्रामीणों के द्वारा सकारात्मक रू प से आग पर काबू पाने का प्रयास नहीं किया गया होता, तो मालती चौर में सैकड़ों बीघे में लगी गेहूं की फसल को राख में तब्दील होने से कोई नहीं बचा पता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement