27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध विरोधी संघर्ष समिति की बैठक

बेगूसराय (नगर) . अपराध विरोधी संघर्ष समिति की जेल सहयात्रियों की बैठक अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर के विश्वनाथ नगर आवास पर की गयी. बैठक में एक वर्ष पूर्व तीन बच्चों के क्रमित अपहरण एवं दो बच्चे लोहियानगर के ईशु तथा भगवानपुर की बच्ची रानी की बरामदगी नहीं होने, जिले में बढ़ रहे अपराध एवं पिछले […]

बेगूसराय (नगर) . अपराध विरोधी संघर्ष समिति की जेल सहयात्रियों की बैठक अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर के विश्वनाथ नगर आवास पर की गयी. बैठक में एक वर्ष पूर्व तीन बच्चों के क्रमित अपहरण एवं दो बच्चे लोहियानगर के ईशु तथा भगवानपुर की बच्ची रानी की बरामदगी नहीं होने, जिले में बढ़ रहे अपराध एवं पिछले वर्ष पुलिस दमन सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार- विमर्श किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 अप्रैल को जालियावाला बाग में अंगरेजों के कू्रर दमन तथा शहीदों की कुरबानी की याद में शहीद स्मृति सह उपवास कार्यक्रम किया जायेगा. बैठक को संबोधित करते हुए समिति के सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि एक वर्ष पूर्व के सवाल एवं परिस्थितियां आज भी मौजूद है. इसलिए दमन, अत्याचार एवं बढ़ते अपराध के खिलाफ संघर्ष आवश्यक है. इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि बेगूसराय में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जनजागरण की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें